Photos : धांसू माइलेज, दमदार फीचर्स से लैस हैं 10 SUV, दाम 10 लाख से भी कम

ऑटो डेस्क : अगर आप 10 लाख रुपए तक पावरफुल और धांसू SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति से लेकर टाटा तक एक से बढ़कर एक ऑप्शन वाली कार आपको उपलब्ध करा रही हैं। इसमें हाल ही में लॉन्च हुए सबसे छोटी एसयूवी एक्सटर भी शामिल है। देखे लिस्ट...

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 18, 2023 8:14 AM IST
110
Tata Punch

टाटा मोटर्स की धमाकेदार माइक्रो एसयूवी टाटा पंच काफी पसंद की जा रही है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 9.52 लाख रुपए तक जाती है।

210
Hyundai Exter

Hyundai Exter

310
Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट खरीदना चाहते हैं तो यह काफी पावरफुल और सस्ती एसयूवी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 11.02 लाख रुपए तक जाती है।

410
Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी की सबसे छोटी एसयूवी फ्रॉन्क्स इन दिनों मार्केट में छाई हुई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए से शुरू होती है।

510
Hyundai Venue

हुंडई की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू भी इस लिस्ट में शामिल है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपए है।

610
Kia Sonet

किआ सॉनेट भी काफी शानदार एसयूवी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपए से शुरू होती है।

710
Tata Nexon

देश में सबसे ज्यादा सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन को आप 7.80 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

810
Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा को भी भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 8.29 लाख रुपए है।

910
Mahindra Bolero

महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपए से शुरू होती है।

1010
Mahindra XUV300

महिंद्रा की सबसे पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 खरीदना चाहते हैं तो यह 8.41 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें

गजब है ये कार ! आपकी एक आवाज पर चलने लगती है AC, खुल जाता है सनरूफ, बजता है म्यूजिक

भौकाल जमाने नए अवतार में आ रही Toyota की धांसू SUV, जानें कैसी होगी नई Fortuner

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos