गजब है ये कार ! आपकी एक आवाज पर चलने लगती है AC, खुल जाता है सनरूफ, बजता है म्यूजिक
ऑटो डेस्क : एमजी मोटर्स ने भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक कार में भर-भरकर फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी फीचर्स का खास तौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें 100 से भी ज्यादा वॉइस कमांड फीचर्स हैं।
इस कार में लेवल 2 ADAS वाला फीचर दिया गया है। इस सेगमेंट में आने वाली ये सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 28 लाख रुपए है। बावजूद इसके इस कार को प्रीमियम फील और रेंज के लिए पसंद किया जा रहा है।
MG ZS Electric Car : मुकाबला
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार की भारतीय मार्केट में सीधी टक्कर इसी प्राइस रेंज में आने वाली ह्युंडई कोना और बीवाईडी अट्टो3 से होगी। दोनों की कार काफी जबरदस्त खूबियों से लैस हैं।
MG ZS Electric Car : सेफ्टी फीचर्स
एमपी मोटर्स का दावा है कि अपने सेगमेंट में यह सबसे सेफ कार है। इसमें लेवल 2 एडीएएस, स्पीड असिस्ट, फॉवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन फंक्शन, ट्रैफिक असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, एबीएस, ईएससी जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।
MG ZS Electric Car : वॉइस कमांड फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में 100 से भी ज्यादा वॉइस कमांड दिए गए हैं। कार आपकी एक आवाज पर एसी चला देगी, सनरूफ खोल देगी, नेविगेशन और म्यूजिक सिस्टम ऑन कर देगी और आवाज से ही इन्हें कमांड कर सकते हैं। कार को 75 कनेक्टेड फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
MG ZS Electric Car : रेंज
एमजी ने इस कार में 50.3 किलोवॉट का ट्रैडिशनल लीथियम आयन बैटरी पैक दिया है। एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह कार 461 KM तक रेंज देती है। हालांकि, एक्चुअल रनिंग कंडीशंस में इसकी रेंज कुछ कम भी हो सकती है।