Hyundai की सबसे छोटी SUV की 6 खूबियां, जानें Exter की कीमत से फीचर तक सबकुछ

ऑटो डेस्क : टाटा पंच से मुकाबला करने के लिए हुंडई ने भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी Exter उतार दी है। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपए है। इसकी बुकिंग पहले से ही चल रही है। इस कार को खरीदने से पहले इसकी 6 खूबियां जान लीजिए...

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 10, 2023 10:34 AM IST
16
Hyundai Exter की कीमत

हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए है। इसका टॉप वैरिएंट 9,31,990 रुपए (एक्स-शोरूम) में आ रही है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा पंच और ग्रैंड आई10 निओस से है। 11,000 रुपए का टोकन राशि देकर इस कार को बुक कर सकते हैं। इस एसयूवी के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हैं।

26
Hyundai Exter है जबरदस्त फीचर्स से लैस

हुंडई एक्सटर कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। अपनी सेगमेंट में यह कई मामलों में सबसे बेहतर है। यह टाटा नेक्सॉन से भी एक कदम आगे बताई जा रही है।

36
हुंडई एक्सटर में इलेक्ट्रिक सनरूफ

हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। अपनी सेगमेंट की यह पहली और इकलौती कार है, जिसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ है। कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल कैमरा वाला डैशकैम और इसी में एक एलसीडी स्क्रीन मिल रही है।

46
हुंडई एक्सटर में 60 कनेक्टेड फीचर्स

इस एसयूवी में 60 कनेक्टेड कार फीचर्स हैं। अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है, जिसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग मिल रहे हैं। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, TPMS, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स भी इस कार में मिल रहे हैं।

56
हुंडई एक्सटर का डिजाइन

Hyundai Exter बॉक्सी डिजाइन के साथ आ रही है। इस कार में H शेप का एलईडी डीआरएल और टेल लाइट मिल रहा है। बंपर पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है। इसके फ्रंट बंपर के नीचे स्किड प्लेट भी लगा है। ब्लैक रूफटॉप के साथ रूफ रेल भी इस एसयूवी में हैं। इसके इंटीरियर में कई जगह पियानो ब्लैक फिनिश का यूज किया गया है।

66
हुंडई एक्सटर का इंजन

हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 81 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 114 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी का सीएनजी वर्जन भी आ रहा है। जिसका इंजन 68 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टार्क दे रहा है।

इसे भी पढ़ें

हो जाइए तैयार...नए अवतार में आ रही आपकी फेवरेट कार, जानें कितना बदल गई Hyundai i20

सिंगल चार्ज में 500 KM से ज्यादा चलेगी KIA की ये CAR, जानें कितनी होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos