सार
भारतीय मार्केट में पिछले कुछ समय में आई 20 की सेल कम हुई है। इसी मे सुधार करने के लिए कंपनी प्रीमियम हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। कुछ दिन पहले इसकी फोटो लीक हुई थी, अब यह भी सामने आ गया है कि यह कार कब तक लॉन्च होगी।
ऑटो डेस्क : हुंडई की पॉपुलर हैचबैक i20 के फेसलिफ्ट अवतार का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। हाल ही में इस मॉडल की फोटो लीक हुई थी। अब यह भी कंफर्म हो गया है कि यह कार कब तक आ जाएगी। हालांकि, ये कंफर्मेशन कंपनी की तरफ से नहीं की गई है। बता दें कि इस कार का प्रोडक्शन मॉडल करीब-करीब तैयार हो गया है और इसकी टेस्टिंग भी चल रही है। कहा यह भी जा रहा है कि आई20 फेसलिफ्ट की इंजन में हुंडई ज्यादा बदलाव नहीं करने वाली है। आइए जानते हैं इस कार की डिटेल्स...
Hyundai i20 Facelift कब तक लॉन्च होगी
लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्योहारी सीजन यानी दिवाली के आसपास आई 20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो सकता है। उसी समय इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी। कार रोड टेस्ट में भी स्पॉट हो चुकी है। जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में आ रही नई आई 20 फेसलिफ्ट ग्लोबल मॉडल से भी शानदार है।
Hyundai i20 फेसलिफ्ट का नया अवतार
इस कार का नया अवतार बेहद खास हो सकता है। इसमें पेंटाग्राम स्टाइल का 17 इंच अलॉय कंपनी ने दिया है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है। इससे कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है. नई आई 20 का इंजन 1.2 लीटर नेचुली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल होने की उम्मीद है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार आएगी। कार की पावर 83 बीएचपी होगी, जिसका टर्बोचार्ज्ड इंजन 120 बीचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Hyundai i20 फेसलिफ्ट में क्या बदला है
नई आई 20 का फ्रंट डिजाइन पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। नई लाइट्स के साथ इसमें स्पोर्टी डीआरएल और ग्रिल कंपनी दे सकती है। साइड स्कर्टिंग में भी बदलाव हुआ है। टेल लाइट का डिजाइन बिल्कुल नया है। परफॉर्मेंस ड्र्रिवन के तौर पर इस कार को तैयार किया गया है। यह कार कितने में आएगी, इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
ये है दुनिया की सबसे सेफ कार ! 10 एयरबैग और एडवांस फीचर्स...सेफ्टी में बजता है डंका
सिंगल चार्ज में 500 KM से ज्यादा चलेगी KIA की ये CAR, जानें कितनी होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत