सार

किआ ने एक साल पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार EV9 को अनवील किया था। तब इसे एक कॉन्सेप्ट कार माना गया था लेकिन अब पता चला है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्‍शन मॉडल तैयार कर लिया है। अब इसे मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है।

 

ऑटो डेस्क : भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की Kia ने पूरी तैयारी कर ली है। सेल्टॉस फेसलिफ्ट के बाद कंपनी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है। बिल्कुल नए लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ किआ अपनी इलेक्ट्रिक कार EV9 लॉन्च कर सकती है। इस कार की रेंज और पावर कंपनी की सबसे बड़ी यूएसपी होगी। इसकी डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है और फीचर्स एडवांस। अगले साल 2024 में होने वाले ऑटो एक्सपो में EV9 लॉन्च की जा सकती है। आइए जानते हैं इस ई-कार की हर वो खूबियां, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है...

EV9 की रेंज होगी जबरदस्त

किआ की यह प्रीमियम कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आ सकती है। पहला- 76 किलोवॉट, 201 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। यह 150 किलोवॉट के मोटर से अटैच होगा। दावा है कि इस बैटरी पैक को सिंगल चार्ज कर आप कार से 541 किलोमीटर की धमाकेदार रेंज पा सकते हैं। दूसरा बैटरी पैक 99.8 किलोवॉट का रहेगा, जिसे 160 किलोवॉट की मोटर से अटैच किया जाएगा। यह 215 बीएचपी पावर जनरेट करने के साथ सिंगल चार्ज में 358 किमी की रेंज देगी।

Kia EV9 एडवांस फीचर्स से लैस होगी

किआ की इलेक्ट्रिक कार एडवांस फीचर्स से लैस होगी। इसका इंटीरियर काफी स्पेशियस और प्रीमियम हो सकता है। इसमें बड़ी स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, एप्पल ऑटो और एंड्रॉयड कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर्स कंपनी देगी। कार में सेफ्टी फीचर्स भी काफी धांसू हो सकते हैं।

किआ इलेक्ट्रिक कार की कीमत

Kia EV9 एक फुल साइज एसयूवी होगी। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा की अपकमिंग हैरियर ईवी, क्रेटा ईवी और नेक्सॉन ईवी जैसी कारों से होगा। हालांकि, अभी इस कार की ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 22 लाख रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

1 लीटर में 23 KM चलेगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें किन-किन खूबियों से लैस है Invicto

 

Kia Seltos Facelift Launched : किआ सेल्टोस के किलर लुक ने उड़ाई हुंडई क्रेटा की नींद, देखें तस्वीरें