Kia Seltos Facelift Launched : किआ सेल्टोस के किलर लुक ने उड़ाई हुंडई क्रेटा की नींद, देखें तस्वीरें
ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन अनवील कर दिया गया है। साउथ कोरियाई कंपनी किया ने नई सेल्टोल में कई बड़े बदलाव किए हैं। 14 जुलाई से इसकी बुकिंग होगी। पहले से यह कार काफी बदल गई है।
नई सेल्टोस में सबसे बड़ा अपग्रेड ADAS फीचर है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी मिल रहा है। नए हेडलैंप डिजाइन और नए डीआरएल मिल रहे हैं। फ्रंट बंपर को बदल दिया गया है। नए पहिये और एक नया टेल-लैंप डिजाइन का बंपर देखने को मिल रहा है।
किआ सेल्टोस 2023 कलर ऑप्शन और मुकाबला
किआ सेल्टोस का नया अवतार दो डुअल टोन स्कीम और स्पेसिफिक एक्स-लाइन मैट पेंट स्कीम समेत 8 कलर ऑप्शन में आपके लिए उपलब्ध होगी। भारत में इस फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर जैसी कारें से है।
2023 किआ सेल्टोस का इंटीरियर
इसके इंटीरियर में नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ ट्विन स्क्रीन लेआउट मिल रहा है। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में मिल रहा, जो इसके लुक को शानदार बना रहा है। हमेशा की तरह इस कार की सीटें कूल्ड हैं और वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल रहा है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का इंजन
नई सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं। 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी दे रही है। चार गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड ऑटोमेटिक, एक 6-स्पीड iMT और एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक है।
न्यू किआ सेल्टोस सेफ्टी फीचर्स
नई सेल्टोस में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत 17 फीचर्स के सूट के साथ ADAS लेवल 2 तकनीक मिल रही है। 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर से इस कार को लैस किया गया है।