5 फीचर्स देखकर खरीदेंगे कार, नहीं होना पड़ेगा परेशान, बड़ी मुसीबत से भी बच जाएंगे

ऑटो डेस्क : कार खरीदने से पहले आप कार की खूबियां और बाकी चीजें देखते हैं। ताकि नई कार लेने के बाद परेशान न होना पड़े। आज हम आपको 5 ऐसे सेफ्टी फीचर्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर अगर आप कार खरीदते हैं तो बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं। आइए जानते हैं...

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 3, 2023 7:18 AM IST
15
एंटी लॉक ब्रेकिंग ‌सिस्टम (ABS)

अब करीब-करीब हर कार में एबीएस सिस्ट बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया जा रहा है। आपकी सेफ्टी के लिए यह बेहद जरूरी है। यह फीचर कार को स्क‌िड होने या फिसलने से बचाता है। तेज स्पीड में कार के अगर तेजी से मोड़ते हैं तो इस फीचर की मदद से कार फिसलती नहीं है। ऐसे में इसमें सफर करने वालों की सेफ्टी बनी रहती है।

25
एयरबैग (Airbag)

अक्टूबर से केंद्र सरकार ने सभी गाड़ियों में 6 एयर बैग देने का नियम बनाया है। अभी कारों में सिर्फ 2 एयरबैग ही आते हैं। अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं तो यह चेक कर लें कि कार में कितने एयरबैग हैं। एयरबैग हादसों से आपको बचाते हैं।

35
क्रैश गार्ड (Crash Guard)

कार खरीदने जा रहे हैं तो पता कर लें कि जिस कार को आप खरीदना चाहते हैं उसमें क्रैश गार्ड है या नहीं। कार के चारों तरफ यह एक तरह का केज की तरह होता है, जो गाड़ी के पलटने या किसी से टकराने में अंदर बैठे लोगों को सेफ रखने का काम करता है।

45
रियर पार्किंग सेंसर (Rear Parking Sensor)

कार में रियर पार्किंग सेंसर भी काफी अहम फीचर होता है। बैक करते समय या पार्क करते वक्त यह काफी मदद करता है। इस फीचर के रहने से कार बैक करने में परेशानी नहीं होती है और दूसरी गाड़ियों या किसी चीज से टकराने से आपकी कार बच जाती है।

55
इंजन इंमोबिलाइजर (Engine Immobilizer)

आजकल हर कार में इंजन इंमोबिलाइजर स्टैंडर्ड फीचर मिल रहा है। हालांकि, इस फीचर कार खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक करें। यह आपकी कार को सेफ रखने में मदद करता है। इस फीचर के होने से कार चोरी नहीं हो पाएगा। इस फीचर से मान लीजिए किसी ने कार का डोर ओपन भी कर लिया तो इंजन स्टार्ट नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें

तेज बारिश में कार चलाना खतरनाक ! बदल लें 5 सेटिंग्स, ड्राइविंग हो जाएगी आसान

New Car Buying Tips : नई कार खरीदने जा रहे हैं तो अपनाएं शानदार ट्रिक, होगी बचत ही बचत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos