जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट

ऑटो डेस्क : 2023 का आधा साल बीत चुका है। अब आखिरी के 6 महीने बचे हैं। इस दौरान भारत में बैक टू बैक 7 SUVs आने को तैयार हैं। जुलाई से लेकर दिसंबर तक मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और होंडा की जबरदस्त कारें लॉन्च होंगी। देख लीजिए पूरी लिस्ट...

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 28, 2023 8:08 AM IST

17
Maruti Suzuki Invicto

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड इस कार की लॉन्चिंग जल्दी ही की जाएगी। 25,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह 20 लाख रुपए से महंगी कार होगी। इसमें ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

27
Honda Elevate

हाल ही में होंडा की एलिवेट अनवील की गई है। जापानी कंपनी की यह कार काफी दमदार बताई जा रही है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होगा। यह कार जल्द ही मार्केट में आ जाएगी।

37
Hyundai Exter

नई माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को मार्केट में दस्तक दे देगी। 6 एयरबैक के साथ यह एसयूवी आएगी, इसका इंजन 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल होगा। इसकी बुकिंग चल रही है। भारत में इस कार की सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी।

47
Citroen C3 Aircross

सी3 के बाद अब फ्रेंच ऑटो कंपनी सिट्रॉएन इसका एयरक्रॉस वर्जन मार्केट में उतारने जा रही है। यूरोपियन मार्केट में यह कार पहले से ही मौजूद है। उम्मीद है कि भारत में भी इसी साल कार की लॉन्चिंग हो जाएगी।

57
Kia Seltos Facelift

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की कारों में किआ सेल्टोस का नाम है। साउथ कोरियन ऑटो कंपनी अपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है। ग्लोबल मार्केट में सेल्टोस फेसलिफ्ट पहले से ही तहलका मचा रही है। भारत में इस साल के आखिरी तक इस कार के आने की बात कही जा रही है।

67
Tata Harrier Facelift

भारत में बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी की लिस्ट में टाटा हैरियर का नाम भी शामिल है। इसी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने के लिए कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। इस साल हैरियर फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग हो सकती है।

77
Tata Safari Facelift

इस लिस्ट की आखिरी कार है टाटा की सफारी, जिसका फेसलिफ्ट वर्जन इसी साल कंपनी लॉन्च कर सकती है। नए वर्जन में नए फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकते हैं। 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ यह कार आएगी।

इसे भी पढ़ें

Tata की सबसे खास SUV का पहला लुक आया नजर, आप भी देखें झलक, जानिए खूबियां

Kia की सबसे पॉपुलर MPV का खेल खत्म ! इस कारण बांधना पड़ गया बोरिया-बिस्तर, अब भारत में नहीं दिखेगी

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos