New Car Buying Tips : नई कार खरीदने जा रहे हैं तो अपनाएं शानदार ट्रिक, होगी बचत ही बचत
ऑटो डेस्क : हर कोई चाहता है कि उसके पास भी एक कार हो। हालांकि, जब शोरूम में कार खरीदने जाते हैं तो कम जानकारी होने से एक्स शोरूम कीमत के अलावा बहुत सारे टैक्स और चार्जेज देकर कार खरीद लेते हैं। कुछ बातों का ध्यान रख बड़ी बचत कर सकते हैं।
जब भी हम कार खरीदने शोरूम में जाते हैं तो कम जानकारी होने के चलते एक्स शोरूम कीमत के अलावा बहुत सारे टैक्स और चार्जेज देकर कार को घर लाते हैं। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रख आप नई कार पर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।
नई कार पर डिस्काउंट
कार कंपनियां अक्सर अपनी गाड़ियों पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इनकी जानकारी कई बार डीलरशिप पर कस्टमर्स को नहीं दी जाती है। ऐसे में जब भी गाड़ी खरीदने जाएं तो उससे पहले कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से पसंदीदा कार पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर को एक बार जरूर चेक करें।
बीमा कंपनी को खुद ही चुनें
जब भी आप नई और पॉपुलर कार खरीदते हैं तो डीलर से डिस्काउंट पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप कुछ बचत करना चाहते हैं तो अपनी गाड़ी के लिए डीलर से इंश्योरेंस न लें। कई बीमा कंपनियों का ऑफर देखें और तुलना कर खुद ही अपने ही सबसे बेहतर बीमा कंपनी चुनें। इससे आपको काफी हद तक छूट मिल सकती है।
पुरानी कार एक्सचेंज डिस्काउंट
अगर आप पहले से कोई कार यूज कर सकते हैं और वह 15 साल से भी ज्यादा पुरानी है और उसे बदलना चाहते हैं तो उसे स्क्रैप करवाएं। इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे नई गाड़ी खरीदने जाने पर आपको 1 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है।
इस तरह भी कर सकते हैं बचत
अगर आप बात करने में माहिर हैं तो आप नई कार पर अच्छी-खासी डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, यह तरीका थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन आपकी बड़ी बचत करा सकता है। सबसे पहले किसी एक शोरूम जाकर गाड़ी की कीमत, ऑफर्स और दूसरे डिटेल्स लें। फिर दूसरे शोरूम जाएं और पहले शोरूम में ज्यादा बेहतर स्कीम्स की बात कर करें। ऐसा दूसरे शोरूम्स पर भी जाकर कर सकते हैं। इसमें आप परेशान तो होंगे लेकिन आपको छूट अच्छी खासी मिल सकती है।