'Leo' एक्टर थलपति विजय के पास गजब का है कार कलेक्शन, BMW से लेकर Audi A8 तक उनकी फेवरेट

ऑटो डेस्क :  फिल्म 'Leo' एक्टर थलपति विजय 49 साल के हो गए हैं। उन्हें लग्जरी कारों का काफी शौक है। एक बार तो कार को लेकर काफी कंट्रोवर्सी में भी रहें। उनके पास करोड़ों का कार कलेक्शन है। यह कलेक्शन इतनी जबरदस्त है कि आपका दिल भी जा जाएगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 22, 2023 5:50 AM IST
18
Vijay Thalapathy BMW 5-Series

साउथ सिनेमा के सबसे महंगे सुपरस्टार में से एक थलपति विजय के पास बीएमडब्लू की कारें मौजूद है। यह उनकी फेवरेट कार भी है। उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स5 सीरीज का सेकेंड जेनरेशन है। इस लग्जरी कार की कीमत 75 से 90 लाख रुपए है।

28
Vijay Thalapathy Rolls Royce Ghost

रोल्स रॉयस की लग्जरी कार सिर्फ चुनिंदा एक्टर्स के पास ही हैं, उनमें से एक थलपति विजय भी हैं। 6 करोड़ की 'रोल्स रॉयस घोस्ट' से अक्सर उन्हें देखा जाता है। बॉलीवुड में कुछ ही एक्टर-एक्ट्रेस के पास यह कार है।

38
Vijay Thalapathy Ford Mustang

'लियो' एक्टर विजय थलपति के पास फोर्ड मस्टैंग भी है। यह दुनिया की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। इस सुपरकार की कीमत 75 लाख रुपए बताई जाती है।

48
Vijay Thalapathy Audi A8 L

बीएमडब्ल्यू और रोल्स रॉयस के अलावा साउथ एक्टर विजय के पास ऑडी A8 जैसी लग्जरी कार का कलेक्शन भी है। इस कार की शुरुआती कीमत ही 50 से 70 लाख रुपए है। हालांकि, सुपरस्टार विजय के पास जो ऑडी है, उसका दाम डेढ़ करोड़ रुपए है।

58
Vijay Thalapathy BMW X6

विजय थलपति बीएमडब्ल्यू एक्स6 के भी मालिक हैं। इस कार का लुक गजब है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की है। इस कार की कीमत भी करोड़ों में है।

68
Vijay Thalapathy BMW 7-Series

थलपति विजय जिन कारों से सबसे ज्यादा चलना पसंद करते हैं, उनमें बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज भी एक है। कई बार फिल्म की सेट तक पहुंचने के दौरान वे इसी कार से चलना पसंद करते हैं। कई कार्यक्रमों में भी वे इसी कार से जाते हैं। BMW 7-Series की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।

78
Vijay Thalapathy Mercedes-Benz GLA

एक समय कार लवर्स की यह कार फेवरेट हुआ करती थी। साल 2014 में इस कार को इंडिया में लॉन्च किया गया था। विजय को भी इस कार से काफी लगाव है। इस कार की कीमत 48 लाख रुपए के आसपास है।

88
Vijay Thalapathy Volvo XC90

मर्सिडीज-बेंज से लेकर बीएमडब्ल्यू और ऑडी तक की कारें रखने वाले थलपति विजय के पास 4-सीटर एसयूवी, वोल्वो XC90 भी है। प्रीमियम स्पेस, 1969 सीसी इंजन और 36.0 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने वाली यह कार काफी लग्जीरियस है। इस कार की कीमत करीब 87 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ें

Thalapathy Vijay Birthday: जब थलपति विजय को इंपोर्टेड लग्जरी कार खरीदना पड़ा भारी, लगा था 400% का जुर्माना !

विजय Leo First Look, हाथ में हथौड़ा लिए दिखा साउथ सुपरस्टार का खौफनाक रूप, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos