Renault Rafale SUV: फाइटर जेट जैसी रफ्तार, लुक बेहद शानदार, रेनॉल्ट राफेल की 5 खूबियां

ऑटो डेस्क : फ्रांसीसी ऑटोमेकर कंपनी Renault की राफेल हाइब्रिड SUV अनवील हो गई है। इस कार की रफ्तार बिल्कुल फाइटर जेट की तरह ही होगी। पेरिस एयर शो (Paris Air Show) में रेनॉल्ट राफेल एसयूवी को पेश किया गया। आइए जानते हैं इसकी 5 खूबियां..

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 19, 2023 10:14 AM IST / Updated: Jun 19 2023, 04:27 PM IST

15

पेरिस एयर शो में रेनॉल्ट राफेल एसयूवी को दुनिया के सामने अनवील की गई। ऑटोमेकर कंपनी ने दावा किया कि राफेल बेस्ड पर डिजाइन इस एसयूवी में कूपे जैसी रूफलाइन और शार्प LED एलिमेंट्स हैं, जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं।

25

एविएशन इंस्पायर्ड डिजाइन के चलते इस एसयूवी का नाम फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट की ट्विन-इंजन, डेल्टा विंग, राफेल फाइटर जेट्स पर बेस्ड है। Rafale SUV में Renault का बिल्कुल नया हाई-परफॉर्मेंस E-Tech हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 200 hp का मैक्सिमम पावर आउटपुट जेनरेट करता है।

35

Renault Rafale SUV में कंपनी 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे रही है। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। रेनॉल्ट राफेल एसयूवी को लेकर दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

45

Renault Rafale एसयूवी में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा बोनट, बड़ा ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, वाइड एयर वेंट और मैट्रिक्स LED हेडलैंप कंपनी ने दिए हैं। इस एसयूवी में ब्लैक आउट B पिलर्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल, ORVMs, फ्लेयर व्हील आर्च और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देखने को मिल रहे हैं। रेनॉल्ट राफेल में पीछे की ओर शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड टेललैंप कनेक्ट किए गए हैं। इस एसयूवी की लंबाई 4710mm और चौड़ाई 1860mm है।

55

रेनॉल्ट राफेल SUV में 9.3 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.0 इंच का वर्टिकली-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंपनी दे रही है। इसके साथ ही रेनो राफेल में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ सेफ्टी फीचर्स के लिए एयरबैग्स भी मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में

हो जाइए तैयार...आ रही मारुति सुजुकी की नई कार, इन गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबला

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos