Tata की टेंशन बढ़ा सकती है Hyundai...12 महीनों में लॉन्च करेगी बैक टू बैक 4 कार, देखें लिस्ट

Published : Jun 19, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 12:41 PM IST

ऑटो डेस्क : अगले 12 महीने कार का मार्केट काफी गुलजार होने जा रहा है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ही नए-नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इन कारों के आने से टाटा को जबरदस्त टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं हुंडई की अपकमिंग कारों की खूबियां और फुल डिटेल्स...

PREV
15
टाटा की टेंशन बढ़ाएगी हुंडई

इस वक्त Hyundai को इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा टक्कर टाटा मोटर्स (Tata Motors) से ही मिल रही है। ऐसे में कंपनी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बैक-टू-बैक चार कारें लाने जा रही है। बता दें कि भारत में मारुति के बाद हुंडई दूसरी सबसे बड़ी कार है। कई बार टाटा मोटर्स ने हुंडई को काफी पीछे छोड़ दिया है। इस वजह से अब मार्केट में अपनी होल्ड के लिए हुंडई अपनी कारें ला रही हैं।

25
Hyundai Exter

10 जुलाई को भारत में माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर की एंट्री होगी। करीब 6.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है। इसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया जाएगा। एक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक सीएनजी एडिशन में भी यह कार आएगी। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

35
Hyundai Verna N Line

कुछ दिन पहले ही न्यू जनरेशन Hyundai Verna भारत में आई है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। मिडसाइज सेडान अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री वाली कार है। पिछले मॉडल की मुकाबले यह एक बड़ा बदलाव है। हाल ही में जो स्पाई इमेज आई है, उससे आधार पर हुंडई कुछ ही महीनों में वरना का एन लाइन एडिनश लॉन्च करने जा रही है।

45
Hyundai Creta

इस साल के मोस्ट अवेटेड मॉडल की बात करें तो हुंडई क्रेटा इनमें से एक है। अगले साल की शुरुआत में ही यह कार मार्केट में आ सकती है। ADAS टेक्नोलॉजी समेत इसमें कई अपडेट्स कंपनी दे रही है। एक नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 160 PS का मैक्सिमम पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, कंपनी इसमें देगी। इसे 6-स्पीड i.MT या 7-स्पीड DCT के साथ कनेक्ट करेगी।

55
Hyundai i20

यह हुंडई i20 का लाइटर फ्रेश एडिशन है, जो यूरोपीय बाजार में पहले से ही बिक रही है। हाल ही में कुछ स्पाई इमेज आई थी, जिससे पता चलता है कि भारत में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो सकता है। देश में इस कार का कस्टमर बेस काफी जबरदस्त है।

इसे भी पढ़ें

जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में

हो जाइए तैयार...आ रही मारुति सुजुकी की नई कार, इन गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबला

Recommended Stories