सार

इसी साल की शुरुआत में किया कार्निवाल का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। कंपनी ने इस कार की 1003 यूनिट्स सेल की। लेकिन इसके बाद गिरावट आती गई और अप्रैल-मई का महीना तो ऐसा रहा जब इसकी सेल ही जीरो हो गई।

ऑटो डेस्क : इंडिया की सबसे पॉपुलर लग्जरी MPV में से एक किआ कार्निवल (Kia Carnival Discontinued) अब नहीं मिलेगी। किआ मोटर्स ने इस कार की बिक्री भारतीय मार्केट से बंद कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में बंद होने वाली कारों की लिस्ट में यह एमपीवी भी शामिल हो गई है। यह अपने पावरफुल इंजन को लेकर सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी। इसका लुक काफी कमाल था और इसमें फीचर्स की भरमार थी। कई खूबियों के बावजूद लोगों पर इसका जादू नहीं चला और अब कार मार्केट से ही बाहर हो गई है।

किआ कार्निवल क्यों बंद हो गई

भारत में किआ 2019 में दस्तक दी थी। तब उसकी कार सेल्टोल आई थी। इसके एक साल बाद कार्निवल को मार्केट में उतारा गया। तब इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 35.49 लाख रुपए तक कर दी गई थी। इतनी महंगी कीमत पर देश में कई और लग्जरी एसयूवी कारों का ऑप्शन मौजूद होने के चलते लोगों ने इससे दूरी बना ली।

किआ कार्निवल का वैरिएंट

किआ कार्निवल तीन वैरिएंट में देश में बिकती थी। प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में यह कार आती थी। इसमें 6-7 सीटर ऑप्शन मिलता था। इसका इंजन 2.2-लीटर डीजल था।

किआ कार्निवल के फीचर्स

किआ की खूबियों की बात करें तो इस एमपीवी को 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मिडिल रो सीट्स टच स्क्रीन, डुअल-पैनल सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग से लैस किया गया था।

किया कार्निवाल की सेल हुई जीरो

इसी साल अप्रैल-मई में इस एमपीवी की एक भी यूनिट नहीं बिकी। इसी साल जनवरी में कुल 1003 यूनिट्स सेल हुई थी। इसके बाद लगातार गिरावट आती रही और दो महीने में एक भी कार बिकी ही नहीं। जिसके कारण इस कार का बोरिया-बिस्तर बांधना पड़ा। अब कहा जा रहा है कि इसकी न्यू जेनरेशन मॉडल भारत में जल्द ही आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Electric Cars Price In India : Tesla से पहले ही इंडिया में पॉपुलर हैं ये इलेक्ट्रिक कार, देखें दाम

 

जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में