तेज बारिश में कार चलाना खतरनाक ! बदल लें 5 सेटिंग्स, ड्राइविंग हो जाएगी आसान
ऑटो डेस्क : बारिश का मौसम चल रहा है। कार लेकर कहीं निकले और तेज बरसात होने लगे तो कम विजिबिलिटी में कार ड्राइव करना खतरनाक और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर और 5 सेटिंग्स बदलकर आप इस मुसीबत से बाहर आ सकते हैं। यहां जानिए...
| Published : Jul 01 2023, 06:37 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
हैजार्ड लाइट्स (Hazard Light)
अगर बारिश में कार ड्राइव कर रहे हैं तो कार की हैजार्ड लाइट्स को ऑन करें। इसकी मदद से लोग आपको आसानी से देख सकते हैं। तेज पानी गिरने पर आपकी कार दूर से ही दिख जाएगी और दूसरी गाड़ियां टकराने से बच जाएंगी।
पार्किंग लाइट्स (Parking Lights)
भारी बारिश के बीच कार की पार्किंग लाइट्स को भी ऑन रखना चाहिए। अगर बारिश बहुत ज्यादा हो, तो लो बीम पर हैडलाइट्स भी ऑन कर दें। इससे विजिबिलिटी बढ़ जाएगी और सड़क पर आप आसानी से देख पाएंगे।
एसी सेटिंग (AC Setting)
बारिश के दौरान एसी के ब्लो को विंडशील्ड पर रखना चाहिए। इसकी स्पीड 3 या 4 ही रखें। ऐसा करने से कार की विंडशील्ड पर धुंध नहीं आता है और आप आसानी से सामने की ट्रैफिक और गाड़ी को देख पाएंगे।
डीफॉगर (Defogger)
अगर कार लेकर कहीं निकले हैं और बारिश होने लगे तो तुरंत कार का डीफॉगर इस्तेमाल करें। इसकी मदद से विंडशील्ड पर धुंध नहीं आएगी और कार ड्राइव करने में आसानी रहेगी। इसकी मदद से पीछे का ट्रैफिक क्लीयर दिखाई देगा।
वाइपर स्पीड (Wiper Speed)
जब भी बारिश तेज हो तो कार की वाइपर की स्पीड फुल पर रखना चाहिए। इससे विंडशील्ड पर गिरता पानी तेजी से हट जाता है। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि बारिश की तेजी के हिसाब से ही इसकी स्पीड रखें। बारिश के मौसम से पहले या शुरू होते ही वाइपर ब्लेड्स बदलवा लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Car Care Tips : कहीं कार की विंडस्क्रीन न खराब कर दे वाइपर, न करें ये गलतियां
Bike Safety Tips: बारिश में राइडिंग होगी आसान, जब बाइक चलाते समय 5 बातों का रखेंगे ध्यान