सिर्फ 100 लोगों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कार, जानें इसमें कितने भारतीय
ऑटो डेस्क : बुगाटी शिरॉन (Bugatti Chiron) को दुनिया की सबसे महंगी कार माना जाता है। सिर्फ 100 लोगों के पास ही यह सुपरकार है। 420 KMPH की टॉप स्पीड वाली यह कार बेहद खास और कई हाईटेक खूबियों से लैस है। आइए जानते हैं कितने भारतीय के पास यह कार है...

कितने लोगों के पास बुगाटी शिरॉन
बुगाटी शिरॉन को लेकर कहा जाता है कि दुनिया में ये सुपरकार सिर्फ 100 लोगों के पास ही है। यह बेहद पावरफुल है और इसमें 8.0 लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है। यह इंजन 1,479 bhp का मैक्सिमम पावर और 1600 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट कर सकता है।
बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड कितनी है
बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 420 किमी प्रति घंटे की है। सिर्फ 2.3 सेकेंड में ही यह 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार का लुक और फीचर्स जबरदस्त हैं।
भारत में कितने लोगों के पास बुगाटी शिरॉन है
बुगाटी कार की प्राइस 11-12 करोड़ रुपए से शुरू होती है। कई ऐसे भारतीय हैं, जिनके पास 10-12 करोड़ रुपए वाली बुगाती है। हालांकि, जब बात 21 करोड़ रुपए वाली बुगाती की आती है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में किसी के पास यह कार नहीं है। सिर्फ अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के NRI मयूर श्री (Mayur Shree) के पास ही बुगाटी शिरॉन सुपरकार है।
बुगाटी शिरॉन रखने वाले मयूरश्री कौन हैं
मयूरश्री अमेरिका के डलास में रहते हैं। वे रियल स्टेट कारोबारी हैं। माना जाता है कि इकलौते ऐसे भारतीय हैं, जिनके पास बुगाटी शिरॉन कार है। उन्होंने इस सुपरकार को अपने पापा को गिफ्ट दी है। जिसे 21 करोड़ रुपए से ज्यादा में खरीदा है।
बुगाटी शिरॉन के अलावा मयूरश्री के पास लग्जरी कार
मयूरश्री पहले अफ्रीका में रहा करते थे, जहां उनका बड़ा कारोबार था। अब वे अमेरिका में शिप्ट हो गए हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी कारें हैं। जिनमें लैम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन, पोर्श, मैक्लॉरेन, रॉल्स रॉयस समेत दुनियाभर की लग्जरी कारों का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें
5 करोड़ की लग्जरी कार में घोड़े को घास खिलाता है यह शख्स ! हैरान कर देगा Video
भारत ने बेचीं पाकिस्तान से 54 गुना ज्यादा कारें, पड़ोसी की सेल 82% से ज्यादा गिरी
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi