सार
कार या बाइक का VIP नंबर आजकल ट्रेंड में चल रहा है। हर कोई खुद को अलग दिखाने के लिए लकी नंबर या मनपसंद रजिस्ट्रेशन नंबर अपनी गाड़ी के लिए चुनता है। ज्यादातर लोग फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर लेने की प्रॉसेस से अनजान हैं।
ऑटो डेस्क : क्या आप भी अपनी कार या बाइक के लिए VIP या फैंसी नंबर पाना चाहते हैं? अगर हां तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसका प्रॉसेस काफी आसान है। दरअसल, आजकल इस तरह के रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रेंड चल रहा है। कुछ कार मालिक अलग-अलग वजह से फैंसी नंबर चुनते हैं। वे अपने बर्थ डेट, सालगिरह या लकी नंबर को अपनी कार का नंबर बनाना चाहते हैं। अगर आप कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं और उसके लिए पसंद का नंबर लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा?
गाड़ी के लिए VIP नंबर पाने की प्रॉसेस
- सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक पब्लिक यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करें। इससे आप लॉग-इन कर पाएंगे।
- अब वह वीआईपी नंबर या लकी नंबर चुने जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं। आप कोई भी मनपसंद का नंबर चुन सकते हैं। यह आपका जन्मदिन, लकी नंबर, मैरिज एनवर्सरी या कोई और नंबर हो सकता है।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन और गाड़ी का नंबर बुक करने के लिए फीस का पेमेंट करें। अलग-अलग राज्य के लिए यह फीस अलग-अलग हो सकती है। यह फीस नॉन रिफंडेबल होता है। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपके इसके लिए 1,000 रुपए देने पड़ते हैं।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अब नंबर के लिए बोली लगाना होता है। ये प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले कस्टमर को नंबर मिल जाता है।
- जब मनपसंद का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाए तो इस नंबर की पूरी फीस जमा करनी पड़ती है। इस तरह आप भी अपनी गाड़ी के लिए बेहद यूनिक नंबर पा सकते हैं। खुद को सबसे अलग दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
गजब ! एक्सीडेंट होते ही अपने आप ही ठीक हो जाएगी कार, जानें कैसे?
जानें डिवाइडर से दूर क्यों चलानी चाहिए कार, क्या है लेन ड्राइविंग?