कार के लुक में स्टाइलिश बना देते हैं ये पार्ट्स, दूर से ही दिखती है खूबसूरत, हर कोई लेना चाहेगा टिप्स

कार को शानदार लुक देना चाहते हैं तो कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं, जिन्हें कार में जोड़कर दमदार लुक दे सकते हैं। ये पार्ट्स अक्सर कारों में लगाए जाते हैं, जिससे उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। कार मॉडिफाई कराना चाह रहे हैं तो ये पार्ट्स आपके काम आ सकते हैं।

ऑटो डेस्क : कार लवर्स हैं और अपनी कार को मॉडिफाई कर उसे स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो कुछ पार्ट्स आपकी मदद कर सकते हैं। कई लोग कार को मॉडिफाई करा चलाते हैं। ऐसे में वे अपनी कार में इन पार्ट्स को लगवाते हैं। आपने कई कारों पर इन पार्ट्स को लगे हुए देखा होगा। जिसे देखने के बाद आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि क्यों न अपनी कार को भी इसी तरह का लुक दिया जाए। तो चलिए जानते हैं कार की स्टाइलिश लुक के लिए कौन-कौन से पार्ट्स लगवा सकते हैं..

रूफ रेल

Latest Videos

आपने रूफ रेल (Roof Rails) को ज्यादातर एसयूवी और एमपीवी कारों में देखा होगा। कार में लगने के बाद रूफ रेल उसकी हाइट को बढ़ा देते हैं और वह आपको ऊंचा दिखने लगती है। इसके लगते ही कार काफी स्टाइलिश हो जाती है। इसका फायदा यह होता है कि कार के ऊपर आप सामान रखकर उसे लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं।

बोनट हुड

हमारे देश में कई SUVs में कंपनियां बोनट के ऊपर हुड लगाती हैं। यह कार को काफी स्टाइलिश बना देता है। कई लोग तो इसे अपनी एसयूवी में लगवा लेते हैं लेकिन इसका काम नहीं जानते हैं। दरअसल, बड़ी इंजन वाले कार और एसयूवी के बोनट पर उभार आता है। इसी उभार को हुड कहते हैं। इस हुड का काम इंजन में अतिरिक्त हवा पहुंचाना है। बड़ी कारों में इंजन के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए हुड का इस्तेमाल किया जाता है।

डीआरएल

DRL एक ऐसा फीचर्स है, जिसे डे टाइम रनिंग लाइट के भी हम जानते हैं। किसी भी कार की हेडलाइट के सामने या उसके आसपास इस फीचर को लगाया जाता है। गाड़ी के स्टार्ट होते ही यह भी स्टार्ट हो जाता है। इसके लगे रहने से एक्सीडेंट का जोखिम कम होता है। कार में डीआरएल लगन से उसका लुक पूरी तरह बदल जाता है। वह बेहद स्टाइलिश लगने लगती है।

इसे भी पढ़ें

कार की लाइफ होते हैं ये पार्ट्स, सही समय पर बदल लेना समझदारी, वरना हो सकता है नुकसान

 

साइंस का कमाल : गटर के पानी से चलेगी यह कार, न चार्जिंग की झंझट, न पावर का कोई तोड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news