क्रेजी कर देगा Innova Crysta का नया अवतार, हाईटेक फीचर्स-पावर विंडो, खूबियां फोटोज में...

ऑटो डेस्क : Toyota Innova Crysta का नया अवतार आपको क्रेजी बना सकता है। डीजल वैरिएंट और अपडेटेड फीचर्स के साथ यह MPV भारतीय मार्केट में धूम मचाने को तैयार है। इस एमपीवी को और भी हाईटेक बनाया गया है। Photos में देखें इसकी खूबियां..

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 15, 2023 7:12 AM IST

15

अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा डीजल वैरिएंट (2023 Toyota Innova Crysta) के कीमतों की ऐलान कर दिया गया है। अब तक चार वैरिएंट में MPV मॉडल लाइनअप की गई है। 2 ट्रिम्स- G और GX में है। न्यूज इनोवा क्रिस्टा डीजल जी 7 और 8 सीटर में उपलब्ध होगी। इसकी कीमतें 19.13 लाख और 19.18 लाख रुपए होंगी।

25

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ 2.4 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ऑयल बर्नर को 148bhp की पावर और 360Nm का टार्क देने के लिए ट्यून किया गया है।

35

अपडेटेड मॉडल में से 2.7L पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को कंपनी ने हटा दिया है। नई इनोवा क्रिस्टा डीजल 5 कलर ऑप्शन में आ रही है। सिल्वर, सुपरव्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज में आप इसे खरीद पाएंगे।

45

नई क्रिस्टा में हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। स्पीडोमीटर, ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर विंडो, मैनुअल एसी यूनिट, ब्लैक फैब्रिक सीट कवर, डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर कलर, स्टीयरिंग व्हील सिल्वर के साथ उरेथेन जैसी खूबियां इसमें देखने को मिल रही है।

55

इस एमपीवी में 3 SRS एयरबैग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम इम्मोबिलाइज़र, EBD, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट ELR, बैक डोर गार्निश ग्लॉस ब्लैक पैनल, फ्रंट वाइपर इंटरमिटेंट एंड मिस्ट, फुल व्हील कैप, स्टील व्हील, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और मल्टी रिफ्लेक्टर हैलोजन हेडलैंप जैसे जबरदस्त फीचर्स से भी यह लैस है।

इसे भी पढ़ें
CNG एसयूवी के लिए हो जाएं तैयार..गजब की खूबियों के साथ आ रहीं Maruti, Tata और Kia की दमदार Cars

Photos : हर तरह की खूबियों से लैस है Maruti Suzuki की यह कार, एक बार खरीदें, साथ देगी सालों-साल

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos