- Home
- Auto
- Cars
- Photos : हर तरह की खूबियों से लैस है Maruti Suzuki की यह कार, एक बार खरीदें, साथ देगी सालों-साल
Photos : हर तरह की खूबियों से लैस है Maruti Suzuki की यह कार, एक बार खरीदें, साथ देगी सालों-साल
ऑटो डेस्क : कार बार-बार खरीदने की चीज नहीं है। कई साल में एक बार कार खरीदी जाती है। इसलिए जब भी कार खरीदने की सोचे तो सर्वगुण संपन्न जैसी खूबियों वाली ही खरीदें। Maruti Suzuki Grand Vitara भी एक ऐसी ही कार है। जानें इसकी खूबियां और देखें Photos..
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय मार्केट में उपलब्ध मारुति ग्रैंड विटारा हर तरह की खूबियों से लैस कार है। इसमें अच्छा स्पेस, अच्छा डिजाइन, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, जबरदस्त पावर वाला इंजन और गजब की माइलेज जैसी खूबियां हैं। इन्हीं खूबियों की वजह से यह कार हर किसी की पसंद है।
ग्रैंड विटारा नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ओपुलेंट रेड जैसे 9 कलर ऑप्शन में आ रही है। मतलब कलर चॉइस के लिए भी आपको भटकना नहीं है।
इस कार में बाहर की तरफ एक स्प्लिट हेडलैम्प डिजाइन, नए 16 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग है। हाई माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर जैसे डिजाइन एलिमेंट भी इस कार में मिल रहे हैं।
मारुति की यह कार सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ समेत कुल 6 वैरिएंट में आती है। इस कार में 5 लोगों आसानी से बैठकर लंबी सफर तय कर सकते हैं। भारतीय मार्केट में यह किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों को टक्कर देती है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 26 सितंबhttps://hindi.asianetnews.com/auto/cars/automobiles-news-affordable-e-car-tata-tiago-citroen-ec3-tigor-ev-nexon-xuv-400-know-price-and-range-stb/photoshow-xynp0u7र, 2022 को भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई थी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस 12.50 लाख रुपए से शुरू होकर 23 लाख रुपए तक जाती है।
इसे भी पढ़ें
देश में दनादन बिक रही यह 7 सीटर कार, 5 खूबियां जो इसे बनाती हैं दमदार, देखें Photos
Photos : हर मामले में दमदार हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, रेंज में देती हैं लग्जरी कारों को टक्कर, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग