कितनी रंग लाएगी Renault-Nissan दोस्ती, स्पोर्टी कार बाजार में एक साथ होगी एंट्री, 6 नई कारें लाएंगी

भारत के साथ ही लैटिन अमेरिका और यूरोप में भी अपने प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रही हैं। भारत में नई कारों के निर्माण और दूसरे देशों में इसके निर्यात के लिए दोनों ग्रुप कई नई वाहन प्रोजेक्ट्स पर एक-दूसरे की मदद करेंगे।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 13, 2023 11:28 AM IST / Updated: Feb 13 2023, 04:59 PM IST

ऑटो डेस्क : भारतीय ऑटो बाजार में धमाल मचाने Renault-Nissan एक साथ आ गई हैं। दोनों की दोस्ती का असर ऑटो सेक्टर पर जबरदस्त पड़ने की बात कही जा रही है। अपनी इस पार्टनरशिप के साथ दोनों दिग्गज कंपनियां स्पोर्टी कार के मार्केट में एंट्री करने जा रही हैं। भारत में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मॉडल लाने के लिए रेनॉल्ट-निसान इसके रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 600 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 5,300 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही हैं।

एक साथ लाएंगी 6 स्पोर्टी और इलेक्ट्रिक कार

निसान मोटर कंपनी के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अश्विनी गुप्ता ने जानकारी देते बताया कि उनकी साझेदारी 600 मिलियन डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपए इनवेस्ट करेगी। इसके साथ ही 6 नए प्रोजेक्ट भी शुरूकिए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स में स्पोर्टी और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। इन कारों को नया रेनो-निसान बैच भी दिया जाएगा। इसके साथ ही मैग्नाइट मॉडल में दोनों कंपनियां एक्स्ट्रा निवेश करेंगी, जिससे कि निर्यात बढ़ सके। रेनो-निसान को उम्मीद है कि आर एंड डी में 2,000 रोजगार के नए अवसर भी आएंगे।

कितनी रंग लाएगी रेनॉल्ट-निशान की दोस्ती

Renault-Nisaan के बीच अभी पहले स्टेज पर समझौता है। इसी साल की पहली तिमाही के आखिरी तक इसे बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट के तौर पर लाया गया है। इस समझौते को आखिरी रूप 2023 की चौथी तिमाही तक दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टनरशिप 24 साल तक जारी रह सकती है। इस दौरान तीनों गठबंधन सदस्य नई टेक्नोलॉजी और नवीनीकरण का यूज कर सकते हैं।

दूसरे देशों में भी शुरू होंगे प्रोजेक्ट्स

बताया जा रहा है कि दोनों दिग्गज कंपनियां भारत के साथ ही लैटिन अमेरिका और यूरोप में भी अपने प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रही हैं। भारत में नई कारों के निर्माण और दूसरे देशों में इसके निर्यात के लिए दोनों ग्रुप कई नई वाहन प्रोजेक्ट्स पर एक-दूसरे की मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें

Next Gen Hyundai Verna की बुकिंग से पहले यहां जानें स्पेशिफिकेशंस, कितनी खास होगी यह कार

 

Mercedes Benz को टक्कर देने Audi ने उतारी अपनी Q3 स्पोर्टबैक कार, 220KM की जबरदस्त स्पीड, इंजन दमदार

 

 

Share this article
click me!