पूरी फैमिली हो जाएगी फिट, सिर्फ 6 लाख में आ रही धांसू 7-सीटर CAR

Published : Feb 27, 2025, 02:35 PM IST
Renault Triber 2024

सार

7 सीटर फैमिली कार खरीदना चाहते हैं तो Renault बेस्ट ऑप्शन दे रहा है। इसकीकार की कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए है। इस कार में में शानदार स्पेस, बेहतरीन माइलेज और कमाल के फीचर्स हैं।

Best 7 Seater Car : फैमिली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? चीप एंड बेस्ट की तलाश में हैं? अगर हां..तो समझिए आपकी तलाश खत्म हो गई है। आज हम आपको एक ऐसी 7 सीटर कार के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सिर्फ 6 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी शानदार स्पेस आपकी पूरी फैमिली को एक साथ सफर करने का एक्सपीरिएंस देती है। इस कार का नाम Renault Triber है। आइए जानते हैं आपको यह कार क्यों खरीदनी चाहिए...

Renault Triber : कितने में आ जाएगी कार

रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपए है। कम बजट में आने वाली यह जबरदस्त कार है। इसकी खूबियां आपको इसे खरीदने पर मजबूर भी कर सकती हैं। यह कार आपकी फैमिली के लिए बिल्कुल फिट हो सकती है।

10 लाख से कम में 6 एयरबैग वाली टॉप 5 कारें: सुरक्षा और स्टाइल का संगम

Renault Triber : फीचर्स और पावर 

रेनॉल्ट ट्राइबर 1.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 14-इंच फ्लेक्स व्हील, डुअल-टोन डैशबोर्ड विथ पियानो ब्लैक फिनिश, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक इनर डोर हैंडल, न्यू स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हैं। ट्राइबर को पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है।

Renault Triber : माइलेज और वैरिएंट 

ट्राइबर एक एमपीवी कार है। बाजर में इसके 10 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसमें 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे थर्ड रो सील्ड फोल्ड करके 625 लीटर तक भी बढ़ाया जा सकता है। इस कार का मैनुअल वैरिएंट 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

इसे भी पढ़ें 

भारत में आ रहीं धांसू हाइब्रिड SUVs, माइलेज में होगी बल्ले-बल्ले 

 

Alto K10: CSD से खरीदने पर बंपर छूट, जानें कीमत और फ़ायदे 

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव