BMW की सबसे महंगी SUV भारत में लॉन्च, कीमत 3 करोड़ रु. के पार

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई XM लेबल कार लॉन्च कर दी है। यह शक्तिशाली इंजन से लैस एक लग्जरी कार है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है।

भारतीय बाजार में लग्जरी कार और प्रीमियम कार बेचने वाली जर्मन कंपनी BMW ने अपनी नई XM लेबल कार लॉन्च कर दी है। यह कार एक शक्तिशाली इंजन से लैस है। कंपनी इस मॉडल को कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में बाजार में उतारेगी। वैश्विक स्तर पर BMW XM लेबल की केवल 500 यूनिट ही बनाई गई हैं। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। ऐसे में अगर आप भी इस लग्जरी कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

BMW XM लेबल में 4.4 लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन है। यह लग्जरी कार 748 bhp की पावर और 1,000 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, रेगुलर XM 653bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क ही जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि XM लेबल केवल 3.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Latest Videos

इसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हेड-अप डिस्प्ले और 3D हेडलाइनर के साथ 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर मिलता है। ये सारे कॉम्बिनेशन इस कार के इंटीरियर को काफी शानदार बनाते हैं। केबिन में BMW इंडिविजुअल लेदर मेरिनो अपहोल्स्ट्री के साथ फियोना रेड/ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो यह कार BMW फ्रोजन कार्बन ब्लैक मेटैलिक नाम के एक खास पेंट वर्क के साथ आती है।

BMW XM लेबल में किडनी ग्रिल, रेड कलर के XM बैज, खिड़कियों और पहियों के चारों ओर बोल्ड रेड एक्सेंट के साथ आकर्षक और स्पोर्टी लुक मिलता है। केबिन में स्पोर्टी थीम वाली सीटें, डार्क रेड और ब्लैक कलर की थीम, XM बैज, M स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर पैडल शिफ्टर्स, किक प्लेट्स पर M लोगो, एल्युमीनियम पेडल और M-स्पेसिफिक डायल भी दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी