Brezza vs Nexon Mileage? कौन सी कार देती है सबसे तगड़ा माइलेज?

Published : Jan 07, 2025, 09:26 AM IST
Brezza vs Nexon Mileage? कौन सी कार देती है सबसे तगड़ा माइलेज?

सार

अगर आप मारुति सुजुकी ब्रेज़ा या टाटा नेक्सॉन खरीदने का सोच रहे हैं, तो जानिए दोनों कारों की सुरक्षा, परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और टाटा नेक्सॉन दो बेहतरीन मॉडल हैं। ये दोनों ही काफी लोकप्रिय गाड़ियाँ हैं। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा अपने अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है। वहीं, टाटा नेक्सॉन को मज़बूती और सुरक्षा के मामले में बेहतर माना जाता है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। अगर आप इन दोनों में से कोई एक गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो जानिए दोनों कारों की सुरक्षा, परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में।

मारुति ब्रेज़ा का माइलेज
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक हाइब्रिड कार है। यह कार K15 C पेट्रोल + सीएनजी (बाई-फ्यूल) इंजन के साथ आती है। इसलिए इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड पर चलाया जा सकता है। पेट्रोल मोड पर इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 100.6 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 136 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर इस गाड़ी को 5,500 आरपीएम पर 87.8 पीएस की पावर और 4,200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का टॉर्क मिलता है। मारुति सुजुकी की यह कार 25.51 किमी/किलो का माइलेज देती है।

टाटा नेक्सॉन का माइलेज
टाटा नेक्सॉन हाइब्रिड कार नहीं है। लेकिन यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इस टाटा कार में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 88.2 पीएस की पावर और 1,750 से 4,000 आरपीएम पर 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा नेक्सॉन 17 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टाटा नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये है। ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सॉन को पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, मारुति ब्रेज़ा को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा नेक्सॉन में 382 लीटर का बूट स्पेस है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 328 लीटर का बूट स्पेस है।

PREV

Recommended Stories

Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!
15 लाख से कम बजट में आसमान का नजारा, 5 शानदार सनरूफ वाली SUVs