प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की दो लोकप्रिय कारों मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। टोयोटा इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक नई Glanza CNG को 25kmpl तक के माइलेज के साथ पेश किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की दो लोकप्रिय कारों मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। जहां बलेनो को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है, वहीं ग्लैंजा को सुजुकी और टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में बनाया जाता है। शानदार लुक्स और ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस ये दोनों कारें फिलहाल पेट्रोल इंजन के साथ हैं, लेकिन जल्द ही इनके सीएनजी मॉडल भी आएंगे, जो बेहतर माइलेज देंगे। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं।
सीएनजी कार खरीदने के फायदे
भारत में सीएनजी कारों की बिक्री का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये माइलेज के मामले में पेट्रोल से चलने वाली कारों से बेहतर हैं। टोयोटा इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक नई Glanza CNG को 25kmpl तक के माइलेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, मारुति बलेनो के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 25kmpl से 30kmpl के बीच हो सकता है। हालांकि, आने वाले समय में इन दोनों कारों के सीएनजी मॉडल के माइलेज के बारे में सटीक जानकारी पता चल सकेगी। वर्तमान में, ये दोनों प्रीमियम हैचबैक 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ है। इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 kmpl तक है। इन दोनों कारों के सीएनजी मॉडल की कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।
पेट्रोल वेरिएंट की कीमत
भारत में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा नाम के 4 ट्रिम स्तरों में कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपए से 9.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। ) वहीं, Toyota Glanza को E, S, G और V जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत 6.53 लाख रुपए से लेकर 9.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस साल कई सीएनजी कारों को अपडेट करने के साथ-साथ बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कारें भी लॉन्च की हैं, जो बंपर भी बिक रही हैं।
ये भी पढ़ें-
मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक
हॉट सनी लियोन की लग्जरी कारों का कलेक्शन देख हो जाएंगे दीवाने, इन महंगी कारों का है शौक