मारुति बलेनो सीएनजी, टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, महंगे पेट्रोल की टेंशन होगा खत्म

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की दो लोकप्रिय कारों मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। टोयोटा इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक नई Glanza CNG को 25kmpl तक के माइलेज के साथ पेश किया जा सकता है।

ऑटो डेस्क. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की दो लोकप्रिय कारों मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। जहां बलेनो को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है, वहीं ग्लैंजा को सुजुकी और टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में बनाया जाता है। शानदार लुक्स और ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस ये दोनों कारें फिलहाल पेट्रोल इंजन के साथ हैं, लेकिन जल्द ही इनके सीएनजी मॉडल भी आएंगे, जो बेहतर माइलेज देंगे। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं।

सीएनजी कार खरीदने के फायदे 

Latest Videos

भारत में सीएनजी कारों की बिक्री का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये माइलेज के मामले में पेट्रोल से चलने वाली कारों से बेहतर हैं। टोयोटा इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक नई Glanza CNG को 25kmpl तक के माइलेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, मारुति बलेनो के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 25kmpl से 30kmpl के बीच हो सकता है। हालांकि, आने वाले समय में इन दोनों कारों के सीएनजी मॉडल के माइलेज के बारे में सटीक जानकारी पता चल सकेगी। वर्तमान में, ये दोनों प्रीमियम हैचबैक 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ है। इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 kmpl तक है। इन दोनों कारों के सीएनजी मॉडल की कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

पेट्रोल वेरिएंट की कीमत

भारत में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा नाम के 4 ट्रिम स्तरों में कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपए से 9.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। ) वहीं, Toyota Glanza को E, S, G और V जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत 6.53 लाख रुपए से लेकर 9.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस साल कई सीएनजी कारों को अपडेट करने के साथ-साथ बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कारें भी लॉन्च की हैं, जो बंपर भी बिक रही हैं।

ये भी पढ़ें-

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

हॉट सनी लियोन की लग्जरी कारों का कलेक्शन देख हो जाएंगे दीवाने, इन महंगी कारों का है शौक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान