शहर में कहीं भी बदल सकेंगे डिस्चार्ज बैटरी, Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत

Published : Jan 08, 2022, 10:14 PM IST
शहर में कहीं भी बदल सकेंगे डिस्चार्ज बैटरी, Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत

सार

Honda Motor बैटरी शेयरिंग सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी साल 2022 के मार्च महीने तक ये सर्विस को लॉन्च करने की जोरशोर से तैयारी कर रही है। Honda के स्वॉपिंग स्टेशन से बैटरी को रिप्लेस किया जा सकेगा।   

ऑटो डेस्क। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। सार्वजनिक वाहनों (public vehicles) के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है। वहीं E-Rikshaw में low battery की वजह से  ऑटो चालक इसको अपनाने में संकोच कर रहे हैं।  इस दिशा में होंडा (Honda Motor Co. Ltd) बड़ा कदम उठाने जा रही है। होंडा शहरों में जगह- जगह बैटरी स्वॉपिंग स्टेशन (battery swapping station) खोलेगी, जहां से बैटरी को रिप्लेस किया जा सकेगा। इस सर्विस में कंपनी की पोर्टेबल और स्वैपेबल बैटरीज (Portable and swappable batteries) का इस्तेमाल किया जाएगा।

 ई-रिक्शा का चलन बढ़ा
देश में ईवी कारों के चलन से पहले देश में ई-रिक्शा का चलन काफी पहले ही शुरु हो चुका है। साल 2015 से ई-रिक्शा की बिक्री सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि 2030 के लिए सरकार द्वारा तय लक्ष्य से ये बहुत पीछे है। इसका प्रमुख कारण है, बैटरी की रेंज कम होना, इसका उपाय भी तलाश लिया गया है।    

बैटरी डिस्चार्ज होने पर तत्काल मिल जाएगी नई बैटरी
 ई-रिक्शा में बैटरी डिस्चार्ज का झंझट सबसे ज्यादा है। ज्यादातर वाहन चालक दिनभर रिक्शा चालाना चाहते हैं पर उनकी बैटरी कुछ घंटों में ही जवाब दे देती है। ऐसे में वाहन चालकों का धंधा प्रभावित होता है। Honda Motor Co. Ltd ई-रिक्शा में सवारी करने वाले और ई-रिक्शा चालकों के लिए नई सर्विस शुरु करने जा रही है। कंपनी ई-रिक्शा के लिए बैटरी शेयरिंग सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी साल 2022 की के मार्च महीने तक ये सर्विस को लॉन्च करने की जोरशोर से तैयारी कर  रही है। होंडा की इस सर्विस में कंपनी की पोर्टेबल और स्वैपेबल बैटरीज का इस्तेमाल किया जाएगा।

होंडा कर चुकी 2 लाख किमी तक टेस्टिंग 
होंडा कंपनी ने इस सर्विस के लिए टेस्टिंग और डेमॉन्सट्रेशन फरवरी 2021 में शुरू की थी। इसके लिए 30 बैटरी रिक्शा की 2 लाख किमी तक टेस्टिंग भी की जा चुकी है। यह सर्विस  ई-रिक्शा वाहन चालकों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। स्कीम शुरु होने के बाद वाहन चालक बैटरी डिस्चार्ज होने पर पर नियत स्थान से बैटरी बदल पाएंगे। 

बैटरी स्वॉपिंग स्टेशन से मिलेगी फुली चार्ज्ड बैटरी
ये सर्विस के शुरु हो जाने  के बाद  ई-रिक्शा चालकों को बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या का समाधान हो पाएगा। बैटरी लो होने की स्थिति में वाहन चालक होंडा के बैटरी स्वॉपिंग स्टेशन से फुली चार्ज्ड बैटरी ले सकेंगे। वाहन चालक अपनी डिस्चार्ज बैटरी के साथ नियत शुल्क देकर बैटरी स्वॉपिंग स्टेशन से चार्ज बैटरी लेकर आगे का सफर तय कर सकेंगे। 

ये भी पढ़ें-
Ola Electric scooter की रेंज पर उठे सवाल, कंपनी ने बताई असल वजह, Ather Energy ने कसा तंज
महंगी हो रहीं WagonR जैसी कारें, पाक सरकार ने बढ़ाई federal excise duty
आखिर Mercedes की कारों को क्यों पसंद नहीं कर रहे ग्राहक, BMW ने 5 साल से बिक्री में टॉप रही कंपनी से
Maruti Baleno Facelift के लिए करें बस थोड़ा सा इंतजार, नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में मिलेंगे बेहद खास फीचर्स

 

PREV

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!