Renault India ने रुरल हिस्सों में अपने बिक्री चैनल को मजबूत करने के लिए सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सहायक सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर्स ( CSC e-Governance Services India Ltd ) के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी की पहुंच ग्रामीण इलाकों में अब 300 बुकिंग केंद्रों तक हो गई है।
ऑटो डेस्क। रेनो इंडिया (Renault India) अब शहरों के बाद भरात के ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ जमाने के लिए कदम बढ़ा रही है। रुरल एरिया में इस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा की जबरदस्त पकड़ है। वहीं फ्रांसीसी कंपनी किफायती कारें पेश करने के लिए जानी जाती है। अब रेनॉल्ट अपने एख नए प्लान के तहत भारत के कोने- कोने में पैठ जमाने जारही है। कंपनी सोमवार को ये जानकारी दी है कि उसने देश के रुरल हिस्सों में अपने बिक्री चैनल को मजबूत करने के लिए सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सहायक सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर्स ( CSC e-Governance Services India Ltd ) के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी की पहुंच रुरल एरिया में अब 300 बुकिंग केंद्रों तक हो गई है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज
ग्रामीण इलाकों में वाहन की पूरी जानकारी होगी उपलब्ध
रेनो का कहना है कि यह पार्टनरशिप यह सुनिश्चित करने के लिए है कि, देश के ग्रामीण या दूर-दराज के हिस्सों में संभावित ग्राहकों को आसानी से वाहन उपलब्ध कराया जा सके। ये सुविधा बड़े शहरों और कस्बों की तरह ही अपनी पसंद के वाहन का चयन और बुकिंग करने की सुविधा देगी। इसके लिए एक कस्टमर को निकटतम रेनॉल्ट बुकिंग सेंटर में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जो डिजिटल इंडिया पहल के लिए भी एक बढ़ावा है। इसके अलावा, बुकिंग सेंटर इंफर्मेशन प्वाइंट के रूप में भी काम करेंगे और प्रोडक्ट डिटेल, प्राइज लिमिट, फायनेंस स्कीम के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
CSC Grameen eStore पर लिस्टेड है कंपनी
रेनो इंडिया की टॉप कारें और सेवाएं सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर ( CSC Grameen eStore) पर लिस्टेड हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। हाल ही में, रेनॉल्ट ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज के साथ हाथ मिलाया है ताकि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (radhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyaan, भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम का समर्थन किया जा सके, जिसका उद्देश्य छह करोड़ ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है।
ये भी पढ़ें- Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी
वर्तमान में, रेनुअल्ट देश में Kwid, Kiger और Triber जैसे मॉडल पेश करती है। मॉडल चेन्नई के पास अपनी सुविधा में निर्मित होते हैं जो नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया जैसे बाजारों में निर्यात के लिए आधार के रूप में भी काम करता है।
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda