हाईवे पर कार का टायर पंचर होने पर अपनाएं ये जबदरस्त टिप्स, आधे घंटे के भीतर होगा सॉल्यूशन

Published : Aug 25, 2025, 07:00 AM IST
Car Tyre Change Tips

सार

Car Tyre Change Tips: अगर आपकी कार के टायर अचानक से हाइवे पर पंचर हो जाए, तो उसमें घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे दिमाग में रखकर आप तुरंत टायर को चेंज कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। 

Car Tyre Change Tips: अगर आप अपनी कार लेकर सड़क पर जा रहे हैं और अचानक से टायर पंचर हो जाए, तो उस सिचुएशन में आप क्या करेंगे? क्योंकि हाइवे पर लॉन्ग डिस्टेंस तक पंचर की दुकानें नहीं दिखती हैं। ऐसे में आपके पास एक ही उपाय होगा और वो ये, की आपको स्टेपनी टायर लगाना पड़ेगा। लेकिन, केवल टूल के होने से पंचर सही नहीं होगा। इसके लिए आपको टायर बदलने के लिए आना भी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं, कि कम समय में आप कैसे पंचर टायर को चेंज कर सकते हैं।

सबसे पहले इन बातों का जरुर रखें और

कई बार हाइवे पर गाड़ी चलते समय टायर पंचर हो जाता है, तो ऐसे में आप अपनी कार को साइड करने का प्रयास करें। ऐसा करने से आगे या पीछे से आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा अपनी कार का इंडिकेटर ऑन करना सुनिश्चित करें। इतना सब करने के बाद स्टेपनी टायर को बाहर निकालें और टूलबॉक्स जैक, पाना और अन्य रिंचेस निकालें।

जैक के इस्तेमाल से कार को ऊपर उठाएं

ऑल जरूरी टूल्स निकालने के बाद गाड़ी का जो टायर पंचर हुआ है, उस तरफ से जैक लगाकर उठाएं। जैक लगाने के बाद पंचर हुआ टायर खुद से ऊपर उठ जाएगा। इसके बाद पाना लें और उसकी मदद से टायर में लगे हुए सभी नट-बोल्ट को ओपन करें। फिर स्टेपनी टायर को उसमें लगाएं और ठीक पहले वाले टायर की जगह लगे हुए नट और बोल्ट को दोबारा से कस दें। नट-बोल्ट लगाने के बाद यह सुनिश्चित कर लें, कि वे सही तरीके लगे हुए हैं या नहीं। यदि कोई नट ढीला रह जाए, तो उसे अच्छी तरह से टाइट करें। अब पंचर टायर की जगह स्टेपनी टायर को फिट कर दें।

ये भी पढ़ें- पहली बार कार खरीदने वालों को जरूर देखने चाहिए ये 5 इंपॉर्टेंट फीचर्स

 

टायर बदलते समय ध्यान दें ये बातें

पंचर टायर को बदलने के लिए जब भी आप अपनी गाड़ी को जैक के सहारे ऊपर उठाते हैं, उस समय शरीर को अपनी कार से दूर रखें। कार को ऊपर उठने में करीब 2 मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में आप पूरी तरह से उसी जगह पर ध्यान केंद्रित करते हुए गाड़ी को ऊपर करें। इसके अलावा जब नट और बोल्ट ओपन कर रहे हैं, तो उस समय भी दिमाग में यह बात याद रखें, कि किस नट को कहां पर लगाना है। कुछ मामलों में हड़बड़ी में लोग नट खोल देते हैं और बाद में भूल जाते हैं, कि अब कहां लगाएं।

पंचर टायर को ठीक करवाना न भूलें

जब आप अपने पंचर टायर को चेंज करके वापस स्टेपनी टायर लगा लेते हैं, तो उसके बाद भी एक जरूरी बात को न भूलें और वो ये, कि पंचर हुए टायर को दोबारा से ठीक करवाना। जी हां, अपने पंचर टायर को कहीं मैकेनिक के पास रुककर उसे सही जरूर करवा लें, क्योंकि दोबारा कभी भी आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- आपकी कार का केबिन हमेशा रहेगा चकाचक, अपनाएं ये 5 जबरदस्त ट्रिक्स

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra