आपकी कार का माइलेज भी बन गया सिरदर्द? तुरंत अपनाएं ये 5 जबरदस्त ट्रिक्स

Published : Aug 05, 2025, 12:11 PM IST
How to increase mileahe of your car

सार

Car Mileage Tips: भारत में कार लेने से पहले लोग उसकी माइलेज सबसे पहले जानना चाहते हैं। कई बार बढ़िया माइलेज वाली कार लेने के बाद भी कुछ गलतियों के चलते एवरेज कम हो जाता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: देश के बड़े-बड़े शहरों में कार चालकों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है। बेंगलुरु, गुरुग्राम और मुंबई जैसे शहरों में तो यह आम बात है। ऐसे में ईंधन की खपत भी बढ़ने लगती है और वातावरण को नुकसान भी पहुंचता है। अगर कुछ लापरवाही के चलते आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है, तो कुछ बातों का ध्यान में रखना जरूरी होता है। आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ट्रैफिक के बजाय मैप का करें उपयोग

अगर आपको अपनी कार से दमदार माइलेज चाहिए, तो राइड स्टार्ट करने से मैप का उपयोग किया जा सकता है। इससे आपको अपनी तय मंजिल तक जाने के लिए ऐसे रास्तों का ऑप्शन मिल सकता है, जिसमें अधिक ट्रैफिक का सामना न करना पड़े। मैप का उपयोग करने से समय की बचत के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल का खर्च भी कम पड़ेगा।

कार की नियमित सर्विसिंग जरूरी

आप अपनी गाड़ी से बेहतर माइलेज की उम्मीद रखते हैं, उसके लिए समय-समय पर सर्विसिंग करवाना अनिवार्य हो जाता है। कार की सर्विसिंग लेट से करवाने पर इंजन ऑयल खराब होने के साथ ही ऑयल फिल्टर चोक होने के चलते गाड़ी को अधिक लोड के साथ काम करना पड़ता है। ऐसे में इसके एवरेज में कमी आ जाती है। इतना ही नहीं, कार के कुछ पार्ट्स भी डैमेज हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कार में AC चलाने पर माइलेज पर पड़ता है कितना असर? जानें पूरा कैलकुलेशन

तेज रफ्तार में ड्राइव करने से बचें

जब भी आप अपनी कार लेकर सड़क पर निकलें, तो लिमिट स्पीड का ध्यान जरूर रखें। गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाने पर इंजन को अपनी क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ता है। ऐसे में फ्यूल की खपत काफी तेजी से होती है। फ्यूल एफिशियंसी बढ़ने के साथ-साथ आपका पॉकेट खर्च भी अधिक हो जाएगा। इसलिए तय गति के हिसाब से ही कार ड्राइव करें।

टायर में सही एयर प्रेशर रखना जरूरी

कार के टायरों में एयर प्रेशर सही हो, तो फ्यूल एफिशिएंसी को आसानी से बेहतर किया जा सकता है। कार ड्राइव करते समय उसका पूरा वजन टायरों पर आ जाता है। लेकिन अगर टायर में हवा कम हो, तो गाड़ी का पिकअप स्लो हो जाता है। इस स्थिति में एक्सीलेरेटर पर अधिक दबाव पड़ता है और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- कार की क्लच प्लेट के साथ आप भी करते हैं ये गलतियां? हो जाएं सावधान... वरना होगा भारी नुकसान

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra