ऋतिक रोशन ने दिखाई 2022 Audi Q7 की झलक, वीडियो में देखें इसका शानदार अंदाज

बॉलीवुड कलाकार ऋतिक  रोशन (Hrithik Roshan) ने 2022 Audi Q7  ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। ऑडी की इस लग्जरी कार ने एक  नए इंजन के साथ भारत में वापसी की है। ऑडी ने 2022 Q7 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग राशि 5 लाख तय की है। वीडियो में आप इसकी शानदार झलक देख सकते हैं। 

ऑटो डेस्क। ऑडी इंडिया (Audi India) ने 2022 क्यू7 एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। आज यानि 3 फरवरी को बॉलीवुड कलाकार ऋतिक  रोशन  ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कहा है कि #AudiQ7 यहां आपके व्यक्तित्व और विलासिता को बढ़ाने के लिए 3 फरवरी 2022 से सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। इस वीडियो में  ऋतिक  ने इस कार की तमाम खूबियों को अपने अंदाज में बयां किया है। उन्होने बताया कि किस तरह इसमें नया ग्रिल और उसके साथ मैच करती एलईडी लाइट की फुल लाइन्स दी गई हैं। इसके अलावा इसके स्पेस लग्जरीनेस और इंटीरियर की खासियत भी  ऋतिक  रोशन ने बताई हैं।  
वीडियो में देखें AudiQ7 का शानदार अंदाज

बता दे कि  बीते महीने की 11 तारीख को ऑडी इंडिया ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इस कार ने बिल्कुल नए अवतार में भारत में वापसी की है। 7 सीटर एसयूवी को इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाने की संभावना थी।  तीन-पंक्ति (three-row) वाली लक्ज़री SUV  ने एक नए इंजन के साथ भारत में वापसी की है। ऑडी ने 2022 Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग 5 लाख रुपए में की जा सकती है।

दो ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
Q7 र दो ट्रिम्स - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी - में उपलब्ध कराई गई है। नई Q7 का मुकाबला BMW X7, Mercedes-Benz GLS, Volvo XC90 और Land Rover Discovery से होगा। सेकंड जनरेशन की Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी Q5 फेसलिफ्ट एसयूवी के अपग्रेड के साथ वापसी करने के महीनों बाद भारतीय बाजारों में एंट्री की है। ऑडी ने भारतीय बाजारों से Q7 को बीएस 6 उत्सर्जन नियम की वजह से हटा लिया था।   2022 Q7 का उत्पादन  महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad facility in Maharashtra) में किया जा रहा है।  इस SUV का देश भर के कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।

लुक में बड़ा बदलाव
नए अवतार में आ रही, ऑडी क्यू7 का फेसलिफ्ट वर्जन का एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी काफी बड़ें चेजेंस किए गए हैं। इसके केबिन के अंदर भी कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसमें  नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेस दिया जा रहा है। इसमें नई सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम फ्रेम के साथ फिर से डिज़ाइन की गई ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स (Matrix LED headlamps) शामिल हैं। बड़े एयर इंटेक के साथ एक नया बम्पर भी है और साथ ही अलॉय व्हील्स के नए सेट भी हैं। पीछे की तरफ, Q7 क्रोम ट्रिम के साथ ट्वीड एलईडी टेल लाइट्स के साथ आएगा।

3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी में सबसे बड़ा और सबसे बड़ा बदलाव इसके हुड के तहत किया गया है। SUV में नया 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन अधिकतम 340 hp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 6 सेकंड से भी कम समय में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है। Q7 फेसलिफ्ट भी स्टैण्डर्ड क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (Quattro all-wheel-drive) के साथ पेश की जा रही है। 

 नवंबर में लॉन्च की क्यू5 SUV
ऑडी ने पिछले साल नवंबर में अपनी क्यू5 एसयूवी लॉन्च की है, वहीं दिसंबर 2021 में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। वहीं एक महीने के बाद ही कंपनी ने फिर से एक और कार Q7 SUV लॉन्च कर दी है।  कंपनी इस साल कई लग्जरी और मिड सेगमेंट की कारें लॉन्च करने जा रही है। वहीं कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑडी इस साल भारत में अपनी बिक्री दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद कर रही है। कंपनी के पास इस साल कुछ शानदार प्रोडक्ट  हैं। 

इस साल लॉन्च होंगी शानदार कारें 
ऑडी इंडिया हेड ने जानकारी दी कि इस साल भी कुछ और नई बेहतरीन कारें बाजार में उतारी जाएंगी। जर्मन ऑटोमेकर ने भारत के ग्राहकों के लिए सॉलिड प्लान तैयार किया है। कंपनी के वरिष्ठ  अधिकारी ढिल्लन  ने कहा, "यह साल हमारे लिए (नए लॉन्च के मामले में) काफी महत्वपूर्ण वर्ष होगा।"

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025