70+ जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स, बोल्ड लुक के साथ लॉन्च हुई Hyundai Alcazar

कंपनी ने नई अल्काज़र को कुल चार वेरिएंट में पेश किया है. इसमें एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं. इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है।

क्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी लोकप्रिय SUV Hyundai Alcazar का नया फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश की गई है. नई अल्काज़र के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि इस SUV में कई अहम बदलाव किए गए हैं और यह अपने पिछले मॉडल से भी बेहतर होगी. 

लगभग तीन साल पहले 2021 में Hyundai ने Alcazar को भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया था. मिड साइज SUV सेगमेंट में आने वाली इस कार को बाजार में आने के बाद से ही काफी अच्छी बिक्री मिल रही थी. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा गया है.  कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है. इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. 

Latest Videos

कंपनी ने नई अल्काज़र को कुल चार वेरिएंट में पेश किया है. इसमें एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं. इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. जानते हैं कैसी है नई Hyundai Alcazar.

पावर और परफॉर्मेंस:
Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन 160 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) से लैस है. वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. दोनों ही वेरिएंट में फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स भी दिए गए हैं. 

डिजाइन: 
नई अल्काज़र में Hyundai ने सबसे ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में Alcazar फेसलिफ्ट में H-आकार के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) मिलते हैं. इन्हें एक लाइट बार से जोड़ा गया है. इसके अलावा फ्रंट में वर्टिकल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल भी दी गई है. सिल्वर ट्रिम से घिरा बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक बंपर की खासियत है. यह इसके फ्रंट को चंकी लुक देता है. 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है. लेकिन इसमें नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फंक्शन रूफ रेल्स दिए गए हैं. रियर में, नए फुल-वाइड टेल लैंप्स को बड़ा H मोटिफ मिलता है. साथ ही, बंपर पर सिल्वर हाइलाइट्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.

कैसा है केबिन?
Hyundai Alcazar के केबिन में Creta फेसलिफ्ट वाला ही डैशबोर्ड इस्तेमाल किया गया है. इसमें 10.25 इंच की ड्यूल स्क्रीन दी गई है. इसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर दी गई है. इसमें ड्यूल-टोन टैन और डार्क कलर स्कीम है. यह केबिन को प्रीमियम फील देता है.

केबिन में सबसे बड़ा अपडेट इसकी दूसरी पंक्ति में देखने को मिलता है. Hyundai ने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में कैप्टन सीटों के बीच में दिए गए फिक्स्ड सेंटर कंसोल को हटा दिया है. इससे सीटों के बीच ज्यादा जगह बनती है. क्योंकि इन्हें अब अलग-अलग आर्मरेस्ट मिलते हैं. साथ ही एक व्यक्ति दूसरी पंक्ति से तीसरी पंक्ति में आसानी से जा सकता है. दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटों को अब एक्सटेंडेबल थाई सपोर्ट, वेंटिलेशन फंक्शन और 'बॉस मोड' फीचर भी मिलता है, जहां आगे की पैसेंजर सीट को पीछे से ऑपरेट करके ज्यादा जगह दी जा सकती है. आपको पीछे की तरफ सनशेड और फोल्डेबल ट्रे टेबल भी मिलते हैं.

ये फीचर्स मिलते हैं:
इस SUV की सेफ्टी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट को शामिल किया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें छह एयरबैग, वॉयस एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड ड्राइवर और पैसेंजर सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, लेदर अपहोल्स्ट्री, बोस साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 

कलर ऑप्शन:
Alcazar फेसलिफ्ट कुल नौ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इनमें से आठ मोनोटोन हैं. टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रॉबस्ट एमराल्ड पर्ल, रॉबस्ट एमराल्ड मैट और फिएरी रेड मोनोटोन विकल्पों में शामिल हैं. इनमें से आखिरी के तीन रंग पहली बार Alcazar में देखने को मिल रहे हैं. ड्यूल-टोन में, केवल एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट विकल्प ही मिलेगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान