नए डिजाइन और धांसू फीचर से लैस नई Hyundai Alcazar Prestige XE हुई लॉन्च, जाने कीमत और खासियत

Hyundai Alcazar Prestige XE को भारतीय बाजार में SUV के वेरिएंट लिस्ट में जोड़ा गया है, नया वेरिएंट एंट्री-लेवल वेरिएंट को 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ रिप्लेस करता है।

ऑटो डेस्क. Hyundai Motors ने भारत में Alcazar के वेरिएंट की सूची में एक नया वेरिएंट पेश किया है। नए वेरिएंट का नाम Alcazar Prestige XE वेरिएंट है, जो 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगा। कार को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, नए वेरिएंट की कीमत अल्कजार के पिछले एंट्री-लेवल वेरिएंट की तुलना में तुलनात्मक रूप से अधिक किफायती है। गौर करने वाली बात है कि यह नया वेरिएंट 2.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ काम करने के साथ पेश किया जाएगा।

Hyundai Alcazar के इस वेरिएंट को किया जा चुका है बंद 

Latest Videos

वर्तमान में, Hyundai Alcazar को तीन ट्रिम्स में पेश किया जाता है, अर्थात्, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर वैरिएंट। स्पेशल वेरिएंट होने के लिए, नए प्रेस्टीज एक्सई वेरिएंट को 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के ठीक नीचे रखा गया है, जिसकी कीमत 18.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस नए वैरिएंट को जोड़ने से पहले, एंट्री-लेवल वैरिएंट प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट था जिसकी कीमत 16.30 लाख रुपए और 16.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी और अब इसे बंद कर दिया गया है।

नई Alcazar Prestige XE इन दमदार फीचर्स से है लैस 

नई Alcazar Prestige XE अपने डिजाइन में थोड़े से बदलाव के साथ आती है, जैसे अब इसमें छोटी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का आकार 10.25 इंच से घटाकर 8 इंच कर दिया गया है। इसके अलावा, वेरिएंट ऑटो-डिमिंग ओवीआरएम और बर्गलर अलार्म जैसी फीचर से लैस है। भारतीय बाजार के लिए Hyundai Alcazar में 2.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन के रूप में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। और 1.5 लीटर डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन 157 bhp की पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है जबकि डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का मैक्सिमम टॉर्क देता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है।

यह भी पढ़ेंः- 

Ducati Scrambler 800 launched: डुकाटी की पावरफुल बाइक लांच, दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन से लैस, जानें सब कुछ

अगर आपके पास भी है पासपोर्ट तो इन जरुरी बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही से बढ़ सकती है मुश्किलें

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान