Hyundai i20 का धमाकेदार नया अवतार, जानें क्या है खास

Published : May 20, 2025, 04:19 PM IST
Hyundai i20 का धमाकेदार नया अवतार, जानें क्या है खास

सार

हुंडई ने i20 का नया 'मैग्ना एक्जीक्यूटिव' वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें ज़्यादा फ़ीचर्स कम कीमत में मिलेंगे। CVT ऑटोमैटिक अब और भी किफ़ायती, साथ ही टॉप मॉडल में भी नए फ़ीचर्स जोड़े गए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार i20 का नया 'मैग्ना एक्जीक्यूटिव' वर्जन लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और नए फ़ीचर्स वाली इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.50 लाख है। कम कीमत में ज़्यादा फ़ीचर्स देने के लिए ये नया वर्जन लाया गया है। इसका मकसद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ज़्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना है।

दूसरे सबसे कम कीमत वाले मैग्ना वर्जन में CVT ऑटोमैटिक आने से, कोरियन ब्रांड i20 ऑटोमैटिक अब ₹58,000 कम कीमत में मिल रही है। मैग्ना से कम कीमत में i20 मैग्ना एक्जीक्यूटिव लॉन्च करके, हुंडई ने टॉप मॉडल स्पोर्ट्स (O) में और भी फ़ीचर्स जोड़े हैं। i20 मैग्ना एक्जीक्यूटिव वर्जन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), वेहिकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे ज़रूरी सेफ्टी फ़ीचर्स हैं। ये आमतौर पर सिर्फ़ महंगे मॉडल्स में ही मिलते हैं।

हुंडई i20 का CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पहले सिर्फ़ टॉप मॉडल स्पोर्ट्स (₹9.46 लाख) में ही मिलता था। लेकिन अब नए मैग्ना CVT के आने से, i20 ऑटोमैटिक की कीमत ₹58,000 कम हो गई है। मैग्ना मैन्युअल वर्जन के फ़ीचर्स के अलावा, ऑटोमैटिक वर्जन में अब सनरूफ भी मिलता है।

इसके अलावा, 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स वाली i20 मैग्ना एक्जीक्यूटिव, मैग्ना MT वर्जन से लगभग ₹27,000 सस्ती है। कीमत में अंतर होने के बावजूद, नए वर्जन में i20 मैग्ना वाले ही फ़ीचर्स हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खबरों के मुताबिक, हुंडई कम कीमत में भी लोगों को अच्छे फ़ीचर्स देने के लिए प्रीमियम हैचबैक को और किफ़ायती बनाना चाहती है।

i20 स्पोर्ट्स (O) वर्जन में हुंडई ने कई नए फ़ीचर्स जोड़े हैं। इसमें कीलेस एंट्री, गो, वॉइस-एक्टिवेटेड सनरूफ, 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं, जिससे इसकी कीमत लगभग ₹26,000 बढ़ गई है।

इसके साथ ही, कंपनी इस कार के साथ एक एक्सेसरीज़ पैकेज भी दे रही है, जिसकी कीमत ₹14,999 है। इस पैकेज में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले वाला 10 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पूरे i20 रेंज के लिए एक ऑप्शनल रियर कैमरा शामिल है। इन एक्सेसरीज़ पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान