7 सीटर प्रीमियम MPV Hyundai Custo जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, देखें डिजाइन और फीचर्स

MPV Hyundai Custo: भारत में 7 सीटर कारों की बढ़ती मांग के बीच Hyundai Motor India जल्द ही एक अच्छी MPV Hyundai Custo लॉन्च करने वाली है। कस्टो शानदार लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। 

ऑटो डेस्क. भारत समेत पूरी दुनिया में 7 सीटर कारों की मांग बढ़ रही है और इसी तरह लग्जरी और प्रीमियम एमपीवी की बिक्री भी बढ़ रही है. पॉपुलर कार कंपनी Hyundai भी आने वाले समय में एक अच्छी MPV Hyundai Custo को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. Hyundai Custo को पिछले साल चीन में लोकप्रिय 7-सीटर कारों MG Hector Plus, Mahindra XUV700 और मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सहित अन्य सस्ती और महंगी कारों को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था। माना जा रहा है कि आने वाले समय में Hyundai Custo को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। आइए हम आपको Hyundai Custo के लुक और फीचर्स समेत सभी जरूरी डिटेल्स से रूबरू कराते हैं।

Hyundai Custo लुक 

Latest Videos

Hyundai Custo के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसे नई जनरेशन टक्सन की तर्ज पर विकसित किया गया है, जिसमें पैरामीट्रिक जेल थीम पर आधारित फ्रंट ग्रिल है। इसमें एलईडी हेडलैंप और डीआरएल, पावरफुल फ्रंट बंपर, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, ड्यूल टोन अलॉय व्हील, स्लाइडिंग रियर डोर, सिंगल पीस टेललैंप डिजाइन, शार्क फिन एंटीना और अन्य एक्सटीरियर फीचर्स मिलेंगे। 4.95 मीटर लंबी Hyundai Custo में प्रीमियम इंटीरियर और डैशबोर्ड, 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीपल एयरबैग्स, कैमरा और रियर व्यू सहित कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। 

Hyundai Custo इंजन 

Hyundai Custo के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 168bhp तक की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसे 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो 236bhp तक की पावर और 353Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार को 8-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। Hyundai Custo को भारत में 15 लाख रुपए से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- 

2022 Maruti Suzuki Brezza: नए अवतार में धमाका करने आ रही नई मारुति ब्रेजा, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

अगर आपको भी सताता है स्टेशन छूटने का डर ! करें ये छोटा काम, स्टेशन आने से पहले रेलवे खुद कॉल करके दिलाएगा याद

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts