Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, इस महीने होगी ₹50,000 तक की बंपर बचत, जाने ऑफर

Hyundai Car Discounts: Hyundai अपने कुछ मॉडलों पर भारी छूट दे रही है, जिसमें अब बंद हो चुकी Santro, Grand i10 Nios, Aura, i20 और Kona EV शामिल हैं। आपके पास इन मॉडलों के साथ कैश और कॉर्पोरेट ऑफर उपलब्ध हैं। हालांकि, इसके अन्य लोकप्रिय मॉडल जैसे क्रेटा, अल्काजर, आई20 एन लाइन, वेन्यू और वर्ना को कोई डिस्कॉउंट नहीं दिया जा रहा है। 
 

ऑटो डेस्क. Hyundai Motor जुलाई में अपनी कारों पर ₹50,000 तक की छूट दे रही है। 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच वैध इस ऑफर में सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20, ऑरा, एक्सेंट और कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसी कारें शामिल हैं। हुंडई ने इस महीने छूट योजना के हिस्से के रूप में सीएनजी किट वाले कुछ मॉडलों को भी शामिल किया है। Hyundai Santro पर 28,000 रुपये तक की छूट मिलती है जबकि Grand i10 Nios मॉडल पर 48,000 रुपये तक की छूट मिलती है। छूट पर पेश किए जाने वाले CNG मॉडल में Hyundai Grand i10 Nios को अधिकतम 23,000 रुपये तक का लाभ मिलता है।

Kona electric SUV पर 28,000 रुपये तक का बंपर डिस्कॉउंट

Latest Videos

हुंडई द्वारा घोषित छूट योजना के अनुसार, सबसे बड़ा लाभार्थी कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक्सेंट प्राइम मॉडल होंगे, जिनमें 50,000 रुपये तक की छूट होगी। Hyundai Santro पर 28,000 रुपये तक की छूट मिलती है जबकि Grand i10 Nios मॉडल पर 48,000 रुपये तक की छूट मिलती है। छूट पर पेश किए जाने वाले CNG मॉडल में Hyundai Grand i10 Nios को अधिकतम 23,000 रुपये तक का लाभ मिलता है।

Hyundai Santro Era वेरिएंट पर 23,000 रुपये की बंपर छूट 

हुंडई सैंट्रो एरा वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 3,000 तक की कॉर्पोरेट छूट जैसे लाभ शामिल हैं। CNG वैरिएंट पर ₹13,000 का लाभ मिलता है जिसमें Era वैरिएंट की तरह नकद छूट नहीं है। Santro के अन्य सभी वेरिएंट पर ₹15,000 की नकद छूट के साथ ₹28,000 तक की छूट मिलती है।

Hyundai Grand i10 Nios Turbo पर ₹48,000 रुपए की छूट 

Hyundai Grand i10 Nios Turbo वेरिएंट को ₹48,000 के बेनिफिट्स के साथ पेश किया गया है। इनमें ₹35,000 का कैश डिस्काउंट, ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। सीएनजी समेत अन्य वेरिएंट्स पर डिस्काउंट की रकम काफी कम है। Grand i10 Nios के CNG वेरिएंट पर ₹10,000 की नकद छूट मिलती है। Hyundai Aura पर भी 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि, ऑरा के सीएनजी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ेंः- 

कहां जाना है' पूछकर अब Uber ड्राइवर बार-बार नहीं कैंसिल करेंगे आपकी Cab! ऐप के नए फीचर ने जीता यूजर्स का दिल

IRCTC Kashmir Tour Package: फैमिली के साथ घूम आएं धरती का 'स्वर्ग' कश्मीर, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna