चमचमाती नई कार पर ₹70,000 तक Discount, ऐसा मौका बार-बार नहीं आएगा!

Published : Apr 05, 2025, 04:45 PM IST
New Car Buying Policy

सार

Car Deals April 2025 :  अप्रैल 2025 महीने में जहां कई ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं, वहीं हुंडई अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। Exter, i20, Grand i10 NIOS और Venue जैसी कारों पर अच्छी खासी छूट मिल रही है।

New Car Discount Offer : नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं? तो आपके लिए गजब का मौका आया है, क्योंकि ब्रांड न्यू चमचमाती कारों पर ₹70,000 तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऑटो कंपनी हुंडई (Hyundai) अप्रैल महीने में जबरदस्त ऑफर दे रही है। इस महीने हुंडई की नई कार खरीदने का सीधा मतलब है कि ऑन रोड प्राइस भी घटेगी और EMI भी हल्की होगी। यह ऑफर 30 अप्रैल, 2025 तक लिमिटेड टाइम के लिए है। ऐसे में आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...

1. Hyundai Exter Discount Price 

हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर पर 50,000 रुपए की छूट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख से लेकर 10.43 लाख रुपए तक है। ये कार 1.2-लीटर कप्पा 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 82 बीएचपी और 113.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है। एक CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है।

2. Hyundai i20 Discount Price 

हुंडई की स्पोर्टी हैचबैक i20 की एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए से लेकर 11.24 लाख रुपए तक है। इसमें 1.2-लीटर कप्पा इंजन लगाया गया है, जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है। इस कार पर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

3. Hyundai Grand i10 NIOS Discount Offer 

हैचबैक कार ग्रैंड i10 NIOS पर भी 68,000 रुपए तक बचाने का मौका मिल रहा है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपए से लेकर 8.62 लाख रुपए तक है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में आने वाली यह कार युवाओं में काफी पसंद की जाती है।

4. Hyundai Venue Discount Offer 

हुंडई वेन्यू खरीदने पर सबसे ज्यादा 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपए से लेकर 13.62 लाख रुपए तक है। यह 3 इंजन विकल्प और 7 ट्रिम्स में आती है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 82 बीएचपी और 114 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी है।

PREV

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान