चलते-चलते अचानक क्यों फट जाता कार का टायर? गर्मी बढ़ने से पहले जान लें 5 कारण

सार

Car Tyres Safety Tips : गर्मी के मौसम में तेज रफ्तार कार के टायर अक्सर ब्लास्ट होते रहते हैं। कई बार तो ये जानलेवा भी हो सकते हैं। इसके कई कारण होते हैं, जैसे हवा का गलत प्रेशर, पुराने टायर, और तेज रफ्तार। ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है। 

Car Tyre Burst Reasons : गर्मियों में सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के टायर फटने की घटनाएं अक्सर ही सुनने को मिलती हैं। कई बार यह हादसा इतना भयानक होता है कि जान बचाना तक मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर टायर ब्लास्ट होता क्यों है? अगर नहीं, तो यहां जानिए इसके 5 सबसे बड़े कारण, जो आपको किसी हादसे से बचा सकते हैं...

1. जरूरत से ज्यादा हवा या कम प्रेशर 

टायर में बहुत ज्यादा या बहुत कम हवा होने पर प्रेशर असंतुलित हो जाता है। गर्मियों में सड़क की गर्मी से टायर का तापमान बढ़ जाता है और अंदर हवा फैलती है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।

Latest Videos

2. पुराना और घिसा हुआ टायर 

अगर आपके टायर कई साल पुराने हैं और उनमें दरारें पड़ चुकी हैं, तो गर्मी में उनका फटना करीब-करीब तय है। पुराना टायर ज़्यादा दबाव सहन नहीं कर पाता और तेज रफ्तार में अचानक फट सकता है।

3. तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाना 

हाईवे पर तेज स्पीड में गाड़ी चलाते समय जब अचानक ब्रेक लगाया जाता है, तो टायर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, खासकर गर्मियों में, यह दबाव टायर को फटने पर मजबूर कर सकता है।

4. गलत टायर प्रेशर पर सफर करना 

हर कार के टायर के लिए एक सही प्रेशर लेवल होता है, जो मैन्युफैक्चरर बताता है। अगर टायर का प्रेशर सही नहीं रखा गया, तो यह टायर की ग्रिप को कमजोर कर देता है और ब्लास्ट की आशंका बढ़ जाती है।

5. खराब सड़कें और ज्यादा वजन 

अगर आप टूटी-फूटी सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं या कार में जरूरत से ज्यादा वजन डाल रहे हैं, तो टायर जल्दी गर्म होता है और अचानक ब्लास्ट हो सकता है।

गर्मी में कार के टायर को फटने से कैसे बचाएं

  • हर 15 दिन में टायर प्रेशर चेक कराएं। 
  • जरूरत से ज्यादा हवा न भरवाएं, सही PSI मेंटेन करें। 
  • पुराने और घिस चुके टायर को तुरंत बदलें। 
  • तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने से बचें। 
  • कार में जरूरत से ज्यादा वजन न रखें।

Share this article
click me!

Latest Videos

दबंग Look में High Security के साथ Airport पहुंचे Salman Khan #Shorts
'आईना झूठ बोलता ही नहीं' Tahawwur Rana मुद्दे पर BJP MP Sudhanshu Trivedi का Congress पर हमला