जबरदस्त छूट पर मिल जाएगी हुंडई की वेन्यू, टैक्स भी लगेगा कम, यहां से खरीदें
हुंडई की गाड़ियों में एक्स शो रूम और CSD प्राइज में काफी अंतर है। कैंटीन से गाड़ियां खरीदने पर 28% के बजाय 14% GST देना होता हैं। आईए जानते है किस गाड़ी पर आप कितने पैसे बचा सकते है।
ऑटो डेस्क. कार बनाने वाली कंपनी हुंडई ने वेन्यू SUV को देश के जवानों के लिए कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट सीएसडी के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। अब कैंटीन से कार लेने वाले कस्टमर्स को GST में छूट मिलती हैं। उन्हें 28% के बजाय 14% GST शुल्क देना होता है। अब हुंडई ने जून 2024 में वेन्यू की CSD कीमतों में बदलाव किया है। ऐसे में CSD के अपडेटेड कारों की कीमत के बारे में बता रहे हैं।
एक्स शोरूम प्राइज से बेहद सस्ती मिलती है CSD गाड़ियां। इससे खरीददार काफी बचत कर सकते है। 1.2L नॉर्मल पेट्रोल गाड़ियों में एक्स-शोरूम कीमत और CSD प्राइस में कितना अंतर है।
Latest Videos
1.2 नॉर्मल पेट्रोल E की एक्स शोरूम प्राइज 7,94,100 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 6,69,934 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,24,166 रुपए है।
1.2 नॉर्मल पेट्रोल S की एक्स शोरूम प्राइज 9,10,800 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 7,85,233रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,25,567 रुपए है।
1.2 नॉर्मल पेट्रोल S(O) की एक्स शोरूम प्राइज 9,88,800रुपए है, जबकि CSD प्राइज 6,69,934 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,49,869 रुपए है।
1.2 नॉर्मल पेट्रोल S(X) की एक्स शोरूम प्राइज 11,05,300 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 9,45,343 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,59,957 रुपए है।
अब जानें 1.0L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमतों में अंतर
1.0L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक के S(O) की एक्स शोरूम प्राइज 11,85,900 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 10,21,262 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,64,638 रुपए है।
1.0L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक के SX(O) की एक्स शोरूम प्राइज 13,23,100 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 11,45,319 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,77,781 रुपए है।
1.5L टर्बो डीजल-मैनुअल की कीमतों में अंतर
1.5L टर्बो डीजल-मैनुअल के S प्लस की एक्स शोरूम प्राइज 10,70,700 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 9,41,757 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,28,943 रुपए है।
1.5L टर्बो डीजल-मैनुअल के SX की एक्स शोरूम प्राइज 12,37,000 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 10,99,114 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,37,886 रुपए है।
1.5L टर्बो डीजल-मैनुअल के SX (O) की एक्स शोरूम प्राइज 13,28,600 रुपए है, जबकि CSD प्राइज 11,82,489 रुपए मिलती है। इसका अंतर 1,46,111 रुपए है।