Jeep India पर बंपर छूट, जून में धमाकेदार ऑफर्स-2 से 4 लाख तक का डिस्काउंट

Published : Jun 09, 2025, 04:51 PM IST
Jeep India पर बंपर छूट, जून में धमाकेदार ऑफर्स-2 से 4 लाख तक का डिस्काउंट

सार

जीप इंडिया जून 2025 में कॉम्पस, ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कॉम्पस पर 2.95 लाख, ग्रैंड चेरोकी पर 3 लाख और मेरिडियन पर 3.90 लाख तक की छूट पाएं।

जीप इंडिया जून 2025 में अपनी गाड़ियों पर कई ऑफर्स दे रही है। कंपनी की सेल्स बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए खासतौर पर कॉम्पस, ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन पर बड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

जीप कॉम्पस खरीदने वालों को कुल 2.95 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इसमें 1.70 लाख रुपये तक का सीधा डिस्काउंट और 1.10 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, 15,000 रुपये का एक स्पेशल डिस्काउंट भी है, लेकिन यह सिर्फ डॉक्टर्स, लीजिंग कंपनियों और कुछ खास लोगों के लिए ही है।

67.50 लाख रुपये वाली ग्रैंड चेरोकी के टॉप मॉडल लिमिटेड (O) पर इस महीने 3 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रहे कि ये सभी ऑफर्स स्टॉक, लोकेशन और दूसरे नियमों पर निर्भर करते हैं। वैसे, इन तीनों मॉडल्स में सबसे ज्यादा डिस्काउंट जीप मेरिडियन पर है। इस पर ग्राहकों को 2.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और 1.30 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है।

इसके अलावा 30,000 रुपये तक का एक और स्पेशल डिस्काउंट भी है, जिससे कुल मिलाकर 3.90 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। भारत में जीप मेरिडियन चार वेरिएंट्स - लोंगिट्यूड, लोंगिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है, जो 38.79 लाख रुपये तक जाती है।

जीप कॉम्पस की एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये से 32.41 लाख रुपये के बीच है। इसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

ध्यान दें, ऊपर बताए गए डिस्काउंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से मिली जानकारी के आधार पर हैं। ये डिस्काउंट शहर, डीलरशिप, स्टॉक, कलर और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए गाड़ी खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर से सही डिस्काउंट और दूसरी जानकारी ले लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान