500KM रेंज के साथ लॉन्च हुई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, 60 लाख रुपए है कीमत, इस दिन शुरु होगी बुकिंग

Published : May 25, 2022, 11:40 AM ISTUpdated : May 25, 2022, 11:41 AM IST
500KM रेंज के साथ लॉन्च हुई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, 60 लाख रुपए है कीमत, इस दिन शुरु होगी बुकिंग

सार

EV6 भारत में लिमिटेड एडिशन के तौर पर आएगी। शुरुआती लॉन्च के लिए सिर्फ 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगी।

ऑटो डेस्क. Kia EV6 इंडिया लॉन्च 2 जून को होने वाला है, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है। सेल्टोस, कार्निवल, सॉनेट और नए पेश किए गए कैरेंस के बाद नया EV6 भारत में कंपनी का 5वां वाहन होगा। हालांकि, इनमें से यह पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी। Kia EV6 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बैटरी पैक में पेश किया गया है जिसमें 58kWh यूनिट और 77.4kWh यूनिट शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मॉडल के ऑफिसियल कॉन्फ़िगरेशन की पुष्टि नहीं की है।

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की रेंज 

कार एक बार चार्ज करने पर 500 किमी उत्तर की यात्रा कर सकती है। यह 77.4 kWh बैटरी वाला एकमात्र वैरिएंट है जो भारत में आने वाला है। हालांकि रियर व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) पावरट्रेन विकल्पों के बीच एक विकल्प होगा। पहला सिंगल मोटर के साथ आएगा, जबकि AWD इलेक्ट्रिक कार पर डुअल मोटर्स द्वारा पॉवर्ड होगा। ऊपर बताई गई बैटरी को चार्ज करने के लिए, किआ EV6 दो चार्जिंग ऑप्शन को सपोर्ट करेगा - एक नियमित 50kW चार्जर और एक तेज़ 350kW चार्जर। कंपनी के अनुसार, फास्ट चार्जिंग केवल 18 मिनट में EV6 को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। नियमित चार्जर को समान चार्ज करने में लगभग 73 मिनट का समय लगेगा। 

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स 

EV6 भारत में लिमिटेड एडिशन के तौर पर आएगी। शुरुआती लॉन्च के लिए सिर्फ 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, कार को दो 12.3-इंच स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक-एक यूनिट), एक दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, साथ ही रीजेन फ़ंक्शन के लिए पैडल शिफ्टर्स के साथ पेश किया जाता है। कार के अंदर कुछ अन्य प्रमुख केबिन हाइलाइट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, यूवी-कट ग्लास, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। किआ EV6 रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल पर एक प्रभावशाली 225hp और 350Nm का सपोर्ट करता है। AWD विकल्प इसे 320hp तक की पावर और 605Nm का टार्क देता है। दोनों वेरिएंट में परमानेंट मैगनेट एसी सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV की बुकिंग 26 मई यानी इस गुरुवार से शुरु करेगी। इसके बाद बिक्री 2 जून से शुरु होगी। 

यह भी पढ़ेंः- 

शानदार डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च हुई Jeep Meridian, टोयोटा फॉर्च्यूनर को देगी कड़ी टक्कर

भारत में लॉन्च होने से पहले अलग-अलग कलर वेरिएंट में नजर आई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, देखें शानदार लुक

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर