Kia का नया सब्सक्रिप्शन प्लान: अब कार खरीदना हुआ और भी आसान

किआ इंडिया ने 'किआ सब्सक्राइब' नामक एक नया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान लॉन्च किया है। यह सर्विस देश के 14 शहरों में उपलब्ध होगी और इसमें सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और ईवी6 जैसी लोकप्रिय गाड़ियाँ शामिल हैं।

किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान 'किआ सब्सक्राइब' लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ सब्सक्राइब को कंपनी ने एक शॉर्ट-टर्म रेंटल ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने एएलडी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। 

किआ की इस सब्सक्रिप्शन सर्विस का लाभ देश के 14 शहरों में मिलेगा। इनमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर शामिल हैं। लंबी अवधि की योजनाओं के साथ किआ लीज प्रोग्राम की सफलता के बाद नई योजना। सोनेट 17,999, सेल्टोस 23,999, कैरेंस 24,999, ईवी6 1,29,000 रुपये किराया है।

Latest Videos

तीन महीने पहले कंपनी ने यह फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्रोग्राम किआ लीज पेश किया था। 'किआ लीज' को विभिन्न माइलेज विकल्पों के साथ 24 से 60 महीनों तक की लंबी अवधि की जरूरतों के साथ B2B ग्राहकों, कॉरपोरेट्स, MSME के लिए डिज़ाइन किया गया है। किआ इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हार्दीप सिंह बराड़ का कहना है कि भारत में कार के मालिकाना हक में क्रांति लाने और इसे सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई फ्लेक्सिबल ओनरशिप स्कीम किआ लीज के पहले चरण को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 

इस साल की शुरुआत में, किआ ने किआ लीज प्रोग्राम की पेशकश करने के लिए ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे जैसे प्रमुख शहरों में शुरू में शुरू की गई इस पहल को अधिक सरल तरीके से डिज़ाइन किया गया है। यह ग्राहकों को बिना डाउन पेमेंट के ही गाड़ी खरीदने की सुविधा देता है। कंपनी का कहना है कि यह मेंटेनेंस कवरेज, इंश्योरेंस हैंडलिंग, रीसेल की आशंकाओं से राहत जैसे अतिरिक्त लाभों का भी वादा करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल