
इंडियन एसयूवी की बात करें तो टाटा और महिंद्रा का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन अगर इंडियन लैडर फ्रेम रग्ड एसयूवी की बात करें, तो महिंद्रा का कोई जवाब नहीं। महिंद्रा थार, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो जैसे मॉडल इसके उदाहरण हैं। अब महिंद्रा एक नई एसयूवी लेकर आ रही है जो यूजर्स को एक नया अनुभव देगी। अगर आप भी इस महिंद्रा एसयूवी में इंटरेस्टेड हैं, तो नई एसयूवी खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी जानकारी देख लीजिए।
महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी को मल्टीपर्पस एसयूवी माना जाता है। इसे ना सिर्फ़ उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाया जा सकता है, बल्कि पिकअप ट्रक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। महिंद्रा ने अब बोलेरो और बोलेरो नियो का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस वर्जन का नाम महिंद्रा बोलेरो बोल्ड है। महिंद्रा बोलेरो बोल्ड के स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज़ की बात करें तो ये काफ़ी ख़ास हैं। इसके साथ ही, महिंद्रा ने इसके मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया है, सिर्फ़ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। यही वजह है कि ये एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश बन जाती है।
महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन के लिए कंपनी ने एक बड़ी टैगलाइन दी है। 'अद्वितीय जुनून का गौरव, बोल्ड की नई पहचान'। बोल्ड एडिशन के ज़रिए, डार्क क्रोम थीम एक्सटीरियर और प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर के साथ बोलेरो को एक नया स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसमें एक स्पोर्टी ब्लैक फ्रंट बंपर भी मिलता है, जो इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक देता है। बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन की टैगलाइन "बॉर्न बोल्ड, बिल्ट अनस्टॉपेबल" है। स्टैंडर्ड बोलेरो की तरह, महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में भी डार्क क्रोम थीम एक्सटीरियर और प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर मिलता है। बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में रूफ रेल्स और रियर-व्यू कैमरा जैसे कुछ ख़ास फ़ीचर्स भी जोड़े गए हैं।
बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में पैसेंजर्स के कंफ़र्ट के लिए एक कंफ़र्ट किट भी शामिल है। इसमें नेक पिलो और दूसरे एक्सेसरीज़ भी हो सकते हैं। महिंद्रा ने अभी तक इन दोनों गाड़ियों की क़ीमतों का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा, क़ीमत और इंजन के मामले में बोलेरो और बोलेरो प्लस बेहतर हैं। बोलेरो में 1.5 लीटर 3-सिलेंडर mHawk75 टर्बो डीजल इंजन है। यह 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बोलेरो नियो में 1.5L 3-सिलेंडर mHawk100 टर्बो डीजल इंजन है जो 100 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi