कंडम वाहनों के बदले मिलेगा नया व्हीकल, Mahindra Group और Daimler India ग्राहकों को देंगे बड़ा ऑफर

डेमलर इंडिया ने महिंद्रा समूह के स्वामित्व वाली स्क्रैपेज सुविधा के साथ साझेदारी की है। पार्टनरशिप के जरिए वाहन मालिकों को स्क्रैप किए गए वाहनों को नए BharatBenz ट्रकों के साथ बदलने की भी पेशकश की जाएगी, इसके साथ बड़ी मदद और ऑफर भी दिया जायेगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 3:22 PM IST

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क, Daimler India partners Mahindra Group-owned scrappage facility : डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने ऐलान किया है कि उसने CERO के साथ साझेदारी की है, जो महिंद्रा MSTC रीसाइक्लिंग के स्वामित्व वाली एक स्क्रैपेज और स्टील रीसाइक्लिंग सुविधा है। इस पार्टनरशिप के जरिए नई कंपनी वाहनों  मालिकों को उनके खराब हो  चुके  (end of life) वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) को स्क्रैप करने में मदद करने के लिए एक बेहद सुलभ और परेशानी मुक्त सेवा देंगे।
 

ये भी पढ़ें-  Electric vehicle देता है फायदा ही फायदा, खरीदते वक्त ये सावधानी जरुर रखें

नए ट्रकों पर मिलेगी बड़ी छूट
वाहन मालिकों को स्क्रैप किए गए वाहनों को नए BharatBenz ट्रकों के साथ बदलने की भी पेशकश की जाएगी, इसके साथ बड़ी मदद और ऑफर की भी पेशकश की जाएगी। DCIV के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और सीईओ सत्यकाम आर्य ( DCIV Managing Director and CEO Satyakam Arya) ने एक बयान में कहा, "भारतीय सड़कों से कार्बन फुटप्रिंट और पुराने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को कम करने की दिशा में स्क्रैपेज एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समय की जरूरत है।"

ये भी पढ़ें- ANMOL AND ANSHUL AMBANI के पास कार ही नहीं प्रायवेट जेट विमानों का भी है कलेक्शन, आकाश, ईशा से देखें रिश्ते

उन्होंने कहा कि डेमलर के ग्राहकों को अपने पुराने वाणिज्यिक वाहन बेड़े को नए, बीएस 6-अनुपालन वाले भारत-बेंज ट्रकों के साथ बदलने का अवसर मिलेगा जो देश में स्थानीय रूप से निर्मित होते हैं। उन्होंने दावा किया कि इन ट्रकों को उच्च स्तर की सुरक्षा, गुणवत्ता, आराम और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है।

नए वाहनों का उपलब्ध करायेगी विकल्प
इस साझेदारी और स्क्रैपेज नीति (scrappage policy) के जरिए DCIV नए ट्रकों की बिक्री के लिए एक बड़ी संभावना देखता है। महिंद्रा इंटरट्रेड मैनेजिंग निर्देशक सुमित इस्सर ने (Mahindra Intertrade Managing Director Sumit Issar) ने एक बयान में कहा, "डीआईसीवी के साथ व्यवस्था ग्राहकों के लिए पूरी प्रोसेस को परेशानी मुक्त बनाने और पहुंच को मजबूत करने और उन सभी ग्राहकों को फायदा पहुंचाने जा रही है जो अपने पुराने वाहनों को खत्म करने और उन्हें डीआईसीवी वाहनों के साथ बदलने के लिए हल ढूंढ रहे हैं।" 

ये भी पढ़ें -Paris की सड़कों पर आधी होने जा रही वाहनों की संख्या, राजधानी में ड्राइविंग करना अब नहीं होगा आसान, देखें वजह

महाराष्ट्र सरकार से समझौता
पिछले साल दिसंबर में, महिंद्रा एमएसटीसी रीसाइक्लिंग ( Mahindra MSTC Recycling) - जो महिंद्रा एक्सेलो (महिंद्रा समूह की कंपनी) और एमएसटीसी (इस्पात मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक उद्यम) के बीच एक संयुक्त उद्यम है, ने कई वाहन-स्क्रैपिंग स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ भागीदारी की थी। राज्य में इन कंपनियों की यूनिट कानूनी तरीके से दोपहिया और तिपहिया वाहनों के साथ-साथ यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को रिसाइकिल करेंगे।

ये भी पढ़ें-अंबानी फैमिली की शादी में नजर आएंगी ये लग्जरी कारें, Anil Ambani के पास मौजूद है हर महंगी

Share this article
click me!