नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का ऑफिसियल टीजर वीडियो आया सामने, देखें धांसू लुक और जबरदस्त फीचर

Published : May 07, 2022, 01:15 PM IST
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का ऑफिसियल टीजर वीडियो आया सामने, देखें धांसू लुक और जबरदस्त फीचर

सार

लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा नई स्कॉर्पियो (कोडनेम Z101) को 'एसयूवी के बिग डैडी' के रूप में लेबल कर रहा है। कंपनी ने लांच से पहले नई स्कार्पियो का नए टीजर को रिलीज किया है। 

ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी अपकमिंग SUV का ऑफिशियल टीज़र लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने मॉडल के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि यह नई 2022 स्कॉर्पियो होगी, जिसका कोडनेम Z101 होगा। कंपनी ने नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो एसयूवी के नए  टीज़र में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का आवाज़ दिया गया है। महिंद्रा ने बताया कि नई एसयूवी (कोडनेम Z101) को मुंबई में महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) द्वारा डिजाइन किया गया है।

2022 Mahindra Scorpio की फीचर 

महिंद्रा नई स्कॉर्पियो (कोडनेम Z101) को 'एसयूवी के बिग डैडी' के रूप में लेबल कर रहा है। 2022 स्कॉर्पियो के साथ, ब्रांड कारों के पूर्ण डी-सेगमेंट को लेने की योजना बना रहा है, जिसमें टाटा हैरियर से लेकर वोक्सवैगन टिगुआन तक की एसयूवी और स्कोडा ऑक्टेविया जैसी सेडान शामिल हैं। नए लुक के अलावा, लेटेस्ट स्कॉर्पियो को फुल एलईडी लाइटिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, ऑटो इंजन आइडल-स्टार्ट-स्टॉप, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार जैसी नई सुविधाओं से लैस होगी। 

 

2022 Mahindra Scorpio का डिजाइन 

नई स्कॉर्पियो लो बीम के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और हाई बीम के लिए एलईडी लैंप के साथ आएगी। मेन हेडलैंप सेटअप के नीचे तिरछे एलईडी इंडिकेटर्स को इंटीग्रेट किया जाएगा। इमेज में आप एलईडी फॉग लैंप भी देख सकते हैं। फॉग लैंप हाउसिंग एलईडी डीआरएल से घिरा हुआ है। स्कॉर्पियो को मौजूदा मॉडल के मुकाबले पूरा डिजाइन मेकओवर मिलेगा। यह नई लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी जो नई थार को रेखांकित करती है। अन्य डिज़ाइन परिवर्तनों में एक नया फ्रंट ग्रिल और एलईडी टेल लैंप शामिल होंगे। इंटीरियर में लेदर सीट के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। नई स्कॉर्पियो छह और सात-सीटर विकल्पों के साथ आएगी।

2022 Mahindra Scorpio की कीमत 

हालांकि भारत में कार की बिक्री कब शुरू होगी, इस पर कंपनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ महीनों में नई स्कॉर्पियो की कीमत की घोषणा करेगी। लॉन्च होने पर, स्कॉर्पियो के ₹12 लाख से ₹18 लाख की कीमत में बाजार में आने की उम्मीद है, और इस सेगमेंट में टाटा हैरियर और जीप कम्पास जैसी अन्य एसयूवी को टक्कर देगी। 

ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर

PREV

Recommended Stories

Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर
SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट