
ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आप एक दमदार एसयूवी कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं, और बजट टाइट है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। महिंद्रा की पॉपुलर Scorpio N ऐसे फाइनेंस ऑप्शन के साथ मिल रही है, जिसमें केवल 2 लाख रुपए डाउनपेमेंट देकर आप खरीद सकते हैं। उसके बाद बाकी बचा हुआ लोन मंथली EMI पर आसानी से भर सकते हैं। चलिए इस प्लान के बारे में हम आपको बताते हैं।
सबसे पहले हम Mahindra Scorpio N की कीमत की बात करें, इसका ऑन रोड प्राइस लगभग 16.57 लाख रुपए है। वहीं, इसकी डीजल वर्जन Z2 E मैनुअल की ऑन रोड प्राइस 17.35 लाख रुपए है। दोनों वेरिएंट्स में आपको रियर व्हील ड्राइव का विकल्प मिलते हैं।
Mahindra Scorpio N कार के इंजन पर बात करें, तो इसके पेट्रोल वर्जन में 1977cc का पावरफुल इंजन मिलता है, जो 200 bhp पावर देने की क्षमता रखता है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 2199cc इंजन आता है, जिसकी क्षमता 130 bhp पावर जेनरेट करने की है। अब माइलेज पर नजर डालें, तो पेट्रोल वेरिएंट में करीब 12.17 kmpl तक देता है, जबकि डीजल 15.94 kmpl तक माइलेज देता है।
ये भी पढ़ें- ₹200000 डाउनपेमेंट पर खरीदें Maruti की नई चमचमाती सेडान, 28 का मिलेगा माइलेज... इतनी देनी होगी मंथली EMI
Mahindra Scorpio N का पेट्रोल वेरिएंट लेने पर आप 2 लाख रुपए का डाउनपेमेंट करते हैं, तो 14.57 लाख रुपए का लोन लेना पड़ेगा। आपको यह लोन 10 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल (60 महीने) के लिए मिलती है, तो 30,957 रुपए मंथली EMI बनेगी।
वहीं, Mahindra Scorpio N का डीजल वेरिएंट लेने पर आप 2 लाख रुपए का डाउनपेमेंट करते हैं, तो 15.35 लाख रुपए का लोन लेना पड़ेगा। आपको यह लोन 10 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल (60 महीने) के लिए मिलती है, तो 32,614 रुपए मंथली EMI बनेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें, कि Mahindra Scorpio N को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में यह कार और भी भरोसमंद बन जाती है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के रूप में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडॉप्टिव क्रूजर कंट्रोल (स्टॉप एंड गो के साथ), लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन कीप एसिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और हाई बीम एसिस्ट मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार! 139 nm टॉर्क और 27 kmpl माइलेज के साथ आ रही Maruti की धांसू SUV, जानें कब होगी लॉन्च?