Mahindra Thar Roxx 4X4: कीमतों का खुलासा, जानें क्या है खास?

Mahindra & Mahindra ने Thar Roxx 4X4 के दामों का ऐलान कर दिया है। यह दमदार एसयूवी तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी - MX5, AX5L और AX7L। 4X4 वर्जन की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होती है।

MX5, AX5L, AX7L जैसे तीन वेरिएंट में आने वाले Thar Roxx के 4X4 वर्जन की कीमतों से Mahindra & Mahindra ने आखिरकार पर्दा उठा दिया है। डीजल-मैनुअल कॉम्बो में उपलब्ध MX5 4X4 की कीमत 18.79 लाख रुपये है। AX5L 4X4 डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 20.99 लाख रुपये है। वहीं, AX7L 4X4 डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 20.99 लाख रुपये और 22.49 लाख रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

4X2 वेरिएंट की तुलना में Mahindra Thar Roxx 4X4 मॉडल की कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक अधिक है। एसयूवी के 4X2 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल 4X2 मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये के बीच है।

Latest Videos

Mahindra Thar Roxx 4X4 की कीमतें
वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
MX5 डीजल MT 18.79 लाख रुपये
AX5L डीजल AT 20.99 लाख रुपये
AX7L डीजल MT 20.99 लाख रुपये
AX7L डीजल AT 22.49 लाख रुपये

Mahindra Thar Roxx 4X4 में केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 175 bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके विपरीत, डीजल 4X2 वेरिएंट समान इंजन के साथ अधिकतम 152bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क प्रदान करते हैं। इसके अलावा, एसयूवी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन में 162 bhp की पावर और 330 Nm का टॉर्क और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 177 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

Mahindra Thar Roxx 4X4 में Mahindra का '4XPLOR सिस्टम' जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और तीन टेरेन मोड - स्नो, सैंड और मड शामिल हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस ऑफ-रोड एसयूवी में डुअल 10.25 इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), छिद्रित लेदरेट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट और फुटवेल लाइटिंग आदि शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!