सिर्फ 60 मिनट में 1.76 लाख बुकिंग, जानें क्या खास है महिंद्रा की इस गाड़ी में...

Published : Oct 05, 2024, 03:04 PM IST
सिर्फ 60 मिनट में 1.76 लाख बुकिंग, जानें क्या खास है महिंद्रा की इस गाड़ी में...

सार

महिंद्रा ने हाल ही में थार का 5-डोर वर्जन, थार रॉक्स, लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती 60 मिनट में ही 1.76 लाख से ज़्यादा बुकिंग दर्ज की गई हैं.

हिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों को ग्राहकों के बीच काफ़ी पसंद किया जाता है. महिंद्रा थार को लेकर लोगों में सबसे ज़्यादा दीवानगी देखने को मिलती है. तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार की अपार सफलता के बाद, कंपनी ने हाल ही में इसका पांच दरवाजों वाला वर्जन, महिंद्रा थार रॉक्स, लॉन्च किया है. कंपनी ने रॉक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस वाहन को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हुई नई थार रॉक्स की बुकिंग को शुरुआती 60 मिनट के भीतर ही 1.76 लाख लोगों ने बुक कर लिया है. इसका मतलब है कि इस SUV को हर सेकंड 47 बुकिंग मिल रही थी. ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि इस SUV को खरीदने के लिए लोगों में कितना ज़्यादा उत्साह है.

महिंद्रा की इस कार को बुक करने के लिए 21,000 रुपये की बुकिंग राशि जमा करनी होगी. बुकिंग शुरू होने के साथ ही कंपनी ने इस वाहन का टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दिया है. महिंद्रा का कहना है कि रॉक्स की डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद है कि 2024 दशहरा की शुरुआत से ही इस वाहन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. यह SUV कुल छह वेरिएंट्स - MX1, MX5, MX3, AX5L, AX3L और AX7L में उपलब्ध होगी. इंजन की बात करें तो नई थार रॉक्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा. वहीं, इस गाड़ी का 4X4 वेरिएंट सिर्फ़ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगा.

कंपनी ने इस SUV को ऑफ़-व्हाइट इंटीरियर के साथ पेश किया था. हालांकि, ग्राहकों से मिले फ़ीडबैक के बाद, महिंद्रा ने हाल ही में थार रॉक्स के लिए एक नया इंटीरियर ऑप्शन भी पेश किया है. 'मोचा ब्राउन' नाम का यह इंटीरियर SUV के इंटीरियर को साफ़ रखने में मदद करेगा. खासतौर पर, ऑफ़-रोड ड्राइविंग के दौरान मोचा ब्राउन इंटीरियर आसानी से गंदा नहीं होगा.

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव