सिर्फ 60 मिनट में 1.76 लाख बुकिंग, जानें क्या खास है महिंद्रा की इस गाड़ी में...

महिंद्रा ने हाल ही में थार का 5-डोर वर्जन, थार रॉक्स, लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती 60 मिनट में ही 1.76 लाख से ज़्यादा बुकिंग दर्ज की गई हैं.

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 9:34 AM IST

हिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों को ग्राहकों के बीच काफ़ी पसंद किया जाता है. महिंद्रा थार को लेकर लोगों में सबसे ज़्यादा दीवानगी देखने को मिलती है. तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार की अपार सफलता के बाद, कंपनी ने हाल ही में इसका पांच दरवाजों वाला वर्जन, महिंद्रा थार रॉक्स, लॉन्च किया है. कंपनी ने रॉक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस वाहन को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हुई नई थार रॉक्स की बुकिंग को शुरुआती 60 मिनट के भीतर ही 1.76 लाख लोगों ने बुक कर लिया है. इसका मतलब है कि इस SUV को हर सेकंड 47 बुकिंग मिल रही थी. ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि इस SUV को खरीदने के लिए लोगों में कितना ज़्यादा उत्साह है.

Latest Videos

महिंद्रा की इस कार को बुक करने के लिए 21,000 रुपये की बुकिंग राशि जमा करनी होगी. बुकिंग शुरू होने के साथ ही कंपनी ने इस वाहन का टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दिया है. महिंद्रा का कहना है कि रॉक्स की डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद है कि 2024 दशहरा की शुरुआत से ही इस वाहन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. यह SUV कुल छह वेरिएंट्स - MX1, MX5, MX3, AX5L, AX3L और AX7L में उपलब्ध होगी. इंजन की बात करें तो नई थार रॉक्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा. वहीं, इस गाड़ी का 4X4 वेरिएंट सिर्फ़ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगा.

कंपनी ने इस SUV को ऑफ़-व्हाइट इंटीरियर के साथ पेश किया था. हालांकि, ग्राहकों से मिले फ़ीडबैक के बाद, महिंद्रा ने हाल ही में थार रॉक्स के लिए एक नया इंटीरियर ऑप्शन भी पेश किया है. 'मोचा ब्राउन' नाम का यह इंटीरियर SUV के इंटीरियर को साफ़ रखने में मदद करेगा. खासतौर पर, ऑफ़-रोड ड्राइविंग के दौरान मोचा ब्राउन इंटीरियर आसानी से गंदा नहीं होगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts