Wagon R, Alto, S-Presso और सैंट्रो से ज्यादा माइलेज देती है यह सस्ती CNG कार, जानिए कीमत और फीचर्स

Best Mileage CNG Car:अगर आप 10 लाख रुपए के अंदर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लोए अच्छी खबर है।  हम आपको एक ऐसी CNG कार के बारे में बताने वाले हैं जिसका माइलेज मारुति वैगन आर, मारुति ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो और हुंडई सैंट्रो से भी ज्यादा है। 

Best Mileage CNG Car Maruti Celerio: जब भी आप सबसे अधिक ईंधन कुशल सीएनजी कारों के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में मारुति वैगन आर, मारुति ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो और हुंडई सैंट्रो का नाम जरूर आना चाहिए लेकिन मैं आपको बता दूं। कि बाजार में इससे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है। हालांकि, यह कार मारुति की ही है। हां, मारुति सेलेरियो सीएनजी आपको वैगन आर, ऑल्टो, एस-प्रेसो और सैंट्रो से ज्यादा माइलेज दे सकती है। मारुति ने इस साल की शुरुआत में सेलेरियो का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया था और फिलहाल यह बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

वैगन आर, ऑल्टो, एस-प्रेसो और सैंट्रो सीएनजी का माइलेज

Latest Videos

इससे पहले कि हम आपको सेलेरियो सीएनजी का माइलेज बताएं, वैगन आर, ऑल्टो, एस-प्रेसो और सैंट्रो के सीएनजी वर्जन के माइलेज की जांच करें। शुरुआत करते हैं Maruti WagonR CNG से, यह CNG पर 32.52km का माइलेज दे सकती है। इसके बाद मारुति ऑल्टो सीएनजी 31.59km का माइलेज दे सकती है। Maruti Suzuki S-Presso CNG 31.2km का माइलेज दे सकती है। वहीं Hyundai Santro CNG 30.48km का माइलेज दे सकती है. हालांकि मारुति सेलेरियो सीएनजी सबसे ज्यादा माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki Celerio CNG माइलेज और कीमत

मारुति सुजुकी का दावा है कि सेलेरियो सीएनजी का माइलेज 35.60 किमी/किलोग्राम है। इतना ही नहीं सेलेरियो पेट्रोल का माइलेज भी काफी अच्छा है। Celerio पेट्रोल अलग-अलग वेरिएंट में 24.97km/l से 26.68km/l का माइलेज देने में सक्षम है। Maruti Suzuki Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। Celerio के टॉप वेरियंट की कीमत 7 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि सीएनजी पर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 कारों में से 4 मारुति की हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

फ्लिपकार्ट से ऐसे खरीदें Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 15 दिनों में होगी होम डिलीवरी, जानिए कीमत

मानसून ऑफर : Renault Triber पर कंपनी दे रही 50 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, हाथ से न जाने दे मौका

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?