32 का माइलेज फिर भी सिर्फ 8 लोगों ने खरीदी Maruti की ये वाली कार

Published : Jan 22, 2025, 12:22 PM IST
32 का माइलेज फिर भी सिर्फ 8 लोगों ने खरीदी Maruti की ये वाली कार

सार

मारुति सुजुकी के किफायती मॉडल S-Presso की बिक्री के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2024 में केवल आठ S-Presso कारें ही बिकीं।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के वाहन भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से लोकप्रिय रहे हैं। इनमें वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो जैसे मॉडल भी शामिल हैं जिनकी बिक्री मारुति सुजुकी बड़े पैमाने पर करती है। दिसंबर 2024 में, मारुति वैगनआर जैसी हैचबैक को 17,000 से अधिक ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, कंपनी के किफायती मॉडल S-Presso की बिक्री के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2024 में केवल 8 S-Presso कारें ही बिकीं। इस दौरान मारुति S-Presso की बिक्री में कंपनी को मासिक आधार पर 99.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

1.0 लीटर पेट्रोल इंजन S-Presso का दिल है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मारुति S-Presso में पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है। वहीं, 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध है। इस इंजन में CNG किट का विकल्प भी मिलता है। CNG मोड में, यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प ही उपलब्ध है।

मारुति S-Presso के फीचर्स की बात करें तो इसमें सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, की-लेस एंट्री, स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति S-Presso के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वेरिएंट का कंपनी दावा करती है कि 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। पेट्रोल AMT का माइलेज 24.76 किमी प्रति लीटर है। CNG वेरिएंट का माइलेज 32.73 किमी/किलोग्राम है।

मारुति S-Presso की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm और ऊंचाई 1553 mm है। कार का कर्ब वेट 736 किलोग्राम और व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर है। इस वजह से, कार को कंट्रोल करना और संकरी सड़कों पर चलाना आसान है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। इसमें 27 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसका बूट स्पेस 270 लीटर का है। मारुति सुजुकी S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव