July Jackpot of Maruti: कार लवर्स के लिए मारुति लाया जैकपॉट, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा ₹1.10 लाख तक डिस्काउंट

Published : Jul 08, 2025, 09:00 PM IST
maruti suzuki jackpot in july

सार

मारुति सुजुकी बलेनो पर जुलाई में ₹1.1 लाख तक की छूट! कैश डिस्काउंट, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और सेफ्टी डिटेल्स जानें। पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट पर ऑफर उपलब्ध।

Automobile Desk: पॉपुलर कार कंपनी Maruti Suzuki ने एक बार फिर से भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा जैकपॉट खोला है। कंपनी ने अपनी हैचबैक Baleno पर जुलाई महीने में 1 लाख 10 हजार रुपए तक की भारी छूट दे रही है। इस ऑफर में आपको 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट भी मिलने वाला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पेट्रोल/CNG दोनों वेरिएंट पर यह छूट मिली है।

Maruti Suzuki Baleno कार की शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपए है। यह कार हर वर्ष सबसे ज्यादा सेल होने वाली कारों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाती है। इसकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सीधी टक्कर Tata Altroz, Toyoya Glanza और Hyundai i10 से होती है। चलिए इसकी पूरी खासियत के बारे में जानते हैं।

Maruti Suzuki Baleno इंजन और क्षमता

Maruti Suzuki Baleno कार में 1.2 L, 4 सिलेंडर K 12N पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह 83 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा दूसरे ऑप्शन में 1.2 L ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 90 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल जाते हैं।

₹60000 में खरीदें ₹10 लाख वाली चमचमाती कार, फीचर्स और मंथली EMI प्लान देख कहेंगे- अभी खरीद लूं?

Maruti Suzuki Baleno फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Baleno में आधुनिक स्मार्ट फीचर्स लगाए गए हैं। इस कार में आपको फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलेगा।

Baleno की लंबाई 3990 मीटर, चौड़ाई 1745 मीटर, ऊंचाई 1500 mm और व्हीलबेस 2520 mm है। नई कार की AC वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया गया है।

  • लंबाई 3990 मीटर
  • चौड़ाई 1745 मीटर
  • ऊंचाई 1500 mm
  • व्हीलबेस 2520 mm
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 360 डिग्री कैमरा
  • 9 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो
  • एप्पल कारप्ले सपोर्ट

Maruti Suzuki Baleno सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें आधुनिक फीचर्स लगाए हैं। इसमें आपको 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ESP, हिलहोल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्स पार्किंग कैमरा,

JULY JACKPOT: 4 लाख सस्ती मिल रही है Luxury SUV, जुलाई का सबसे बड़ा ऑफर

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra